TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में स्तन कैंसर जागरूकता माह, विशेषज्ञों ने दी ये अहम सलाह
Raebareli News: रामा कैंसर सेंटर के विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर जांच और आधुनिक उपचार से स्तन कैंसर को हराया जा सकता है, महिलाओं को सजग रहने की जरूरत।
Raebareli News: रायबरेली। अक्टूबर माह को विश्व स्तर पर स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर रामा कैंसर सेंटर, रायबरेली में विशेषज्ञों ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें और किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक चौधरी ने बताया कि भारत में महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि इस बीमारी से डरने की नहीं, बल्कि समय पर पहचान और आधुनिक उपचार से इसे हराने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में पता चलने पर उपचार की सफलता दर 90 प्रतिशत तक रहती है।
रामा हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता वर्मा ने कहा कि महिलाएं अपने शरीर में किसी भी बदलाव, जैसे स्तन या बगल में गांठ, आकार में परिवर्तन, निप्पल से स्राव या त्वचा का लाल होना जैसे लक्षणों पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने सलाह दी कि 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को हर साल मैमोग्राफी करानी चाहिए ताकि शुरुआती चरण में ही बीमारी पकड़ी जा सके।
डॉ. शशांक ने बताया कि अब उपचार के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। ब्रेस्ट कंजर्वेशन सर्जरी जैसी तकनीक से अब पूरे स्तन को हटाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बना रहता है। इसके साथ रेडिएशन, कीमोथेरेपी, हार्मोनल थेरेपी और टारगेटेड थेरेपी जैसे आधुनिक विकल्प भी उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है – भय नहीं, जागरूकता। स्तन कैंसर को जल्दी पहचान कर उसका उपचार कराने से न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि मरीज का जीवन सामान्य और आत्मसम्मानपूर्ण बना रहता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


