TRENDING TAGS :
Breast Feeding : ‘स्तनपान सप्ताह’ लोहिया में स्थाई स्तनपान विश्राम कक्ष
Lucknow News: लोहिया संस्थान में स्थायी स्तनपान कक्ष खोला गया है। इससे शिशुओं के स्तनपान में उनकी माताओं को आसानी होगी और मां और शिशु के बीच गहरे संबंध की नीव में भूमिका निभाती है ।
New Breast Feeding Room Inaugurated By Lohiya Director
Lucknow News: गुरुवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय में ‘स्तनपान सप्ताह’ की शुरूआत की गई। चिकित्सालय की बाल रोग विभाग में इसकी शुरूआत हुई है। जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।
डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय बिल्डिंग स्थित बाल रोग विभाग में ‘स्तनपान सप्ताह’ (Breastfeeding Week) के अंतर्गत एक सार्थक एवं जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें स्तनपान की आवश्यकता, विशेषताएं व जागरूकता को लेकर डॉक्टरों ने विशेष जानकारी दी। जिसमें संस्थान के निदेशक प्रो.डॉ.सी.एम. सिंह ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य में स्तनपान की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं को मां के द्वारा स्तनपान की बहोत महत्वता है। यह उनके शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मां और शिशु के बीच गहरे संबंध की नीव
लोहिया संस्थान के एमएस डॉ.श्रीकेश सिंह ने अपने बताया कि स्तनपान न केवल एक जैविक प्रक्रिया है, बल्कि यह मां और शिशु के बीच गहरे संबंध की नींव भी है। इससे मां और बच्चे दोनों को एक अलग जुड़ाव मिलता है। इसके साथ स्तनपान के जरीए जैविक और मानसिक ताकत दोनों मिलेगी। उनके बीच एक अनूठे जुड़ाव की नीव बनती है।
स्थाई स्तनपान विश्राम कक्ष की कराई गई स्थापना
लोकिया की मातृ एवं शिशु रेफरल विंग में ‘Breastfeeding POD’ यानी स्तनपान विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया गया है। जोकि संस्थान में आने वाली माताओं को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!