डिब्बे में मिलेगा मां का असली दूध! भारत में भी बेच सकते हैं Breast Milk? इससे लाखों की कमाई कर रहीं महिलाएं

Can Breast Milk Sell in India: विदेशों में बेस्ट मिल्क बेचने का टेंड की एक बड़ा बिजनेस बनता जा रहा है। जानिए भारत में इसे लेकर क्या हैं नियम कानून।

Sonal Verma
Published on: 2 Aug 2025 5:26 PM IST
डिब्बे में मिलेगा मां का असली दूध! भारत में भी बेच सकते हैं Breast Milk? इससे लाखों की कमाई कर रहीं महिलाएं
X

Can Breast Milk Sell in India: मां का दूध एक शिशु के लिए जीवन का पहला और सबसे जरूरी पोषण होता है। लेकिन अब यह केवल बच्चों तक सीमित नहीं रहा, यह कुछ महिलाओं के लिए आय का स्रोत बन गया है, और कुछ वयस्कों के लिए स्वास्थ्य व फिटनेस सपोर्ट का विकल्प। बहुत से देशों में महिलाएं अपना एक्स्ट्र बेस्ट मिल्क बेचकर मोटी कमाई कर रही हैं। अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में ब्रेस्ट मिल्क की जबरदस्त मांग है।हालांकि इसकी बिक्री को लेकर कुछ विवाद भी हैं, लेकिन इसके बाद भी बेस्ट मिल्क का ये बिजनेस बढ़ता जा रहा है।

कहां से शुरू हुआ ट्रेंड और कैसे हुआ वायरल?

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे देशों में कई महिलाएं अपने एक्स्ट्र बेस्ट मिल्क को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए बेच रही हैं। विज्ञापन वेबसाइटों और हेल्थ फोरम्स पर इसे खुलेआम बेचा और खरीदा जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेशों में बॉडीबिल्डर्स और पेशेवर एथलीट इसे इम्यूनिटी बढ़ाने और मसल रिकवरी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

भारत में कैसा है ब्रेस्ट मिल्क का बाजार?

भारत में यह ट्रेंड अब भी शुरूआती अवस्था में है। अभी तक इसका इस्तेमाल अधिकतर इन कारणों तक सीमित था।

-समयपूर्व जन्मे नवजातों के लिए

-मां के दूध की कमी वाले मामलों में

-सरोगेसी या एडॉप्शन के बाद


क्या खिलाड़ी और फिटनेस शौकीन भी कर रहे हैं इसका उपयोग?

कुछ निजी रिपोर्ट्स और मेडिकल जर्नल्स में यह सामने आया है कि कुछ भारतीय बॉडीबिल्डर्स और फिटनेस इंफ्लुएंसर्स ने ब्रेस्ट मिल्क को एक 'प्राकृतिक सुपरफूड' के तौर पर स्वीकार किया है। हालांकि, भारत में इसका कोई आधिकारिक मेडिकल डेटा या सरकारी स्वीकृति नहीं है कि खिलाड़ी नियमित रूप से इसका उपयोग कर रहे हों।

भारत में कितनी है ब्रेस्ट मिल्क की कीमत? (Price of Breast Milk in India)

बेस्ट मिल्क की कीमत की बात करें तो इसकी कोई फिक्स कीमत नहीं है। एक अनुमान के अनुसार भारत में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति 100 मिलीलीटर है।

भारत में मां के दूध की बिक्री को लेकर क्या हैं नियम?

साल 2024 में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानि FSSAI ने FSS अधिनियम 2006 के अंतर्गत ह्यूमन मिल्क की प्रोसेसिंग और ब्रिक्री की अनुमति देने से मना कर दिया था। खाद्य नियामक ने यह भी सलाह दी थी कि मानव दूध और उससे बने प्रोडक्ट्स की कोई भी कॉमर्शियल गतिविधि नहीं होगी। एडवाइजरी में कहा गया था कि FSS अधिनियम 2006 और इसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार मानव दूध की प्रोसेसिंग और ब्रिकी की अनुमति नहीं दी जाती है। हालांकि, अब दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में कुछ प्राइवेट नेटवर्क्स के जरिए ब्रेस्ट मिल्क की मांग व आपूर्ति शुरू हो चुकी है।

सिर्फ डोनेट किया जा सकता है ब्रेस्ट मिल्क

ऐसे में अगर कोई भी मानव दूध या फिर उससे बने किसी भी सामान को कॉमर्शियल तरीके से इस्तेमाल कर रहा है तो वो ऐसी गतिविधि को तुरंत रोक दे. अगर फिर भी कोई ऐसा करता है तो उसे एफबीएस अधिनियम 2006 और उसके तहत बनाए गए नियम का उल्लंघन मानकर कार्रवाई की जा सकती है. FSSAI का कहना था कि ब्रेस्ट मिल्क को सिर्फ डोनेट किया जा सकता है, इसके बदले में किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जा सकता है. अगर बच्चा और मां दोनों ब्रेस्ट फीडिंग के लिए स्वस्थ हैं तो यह फर्ज निभाना ही होगा। कंबोडिया जैसे देशों में 28 मिली. ब्रेस्ट मिल्क के लिए 0.50 डॉलर दिया जाता है।

नियम का उल्लंघन करने पर सजा

भारत में अगर कोई भी डेयरी प्रोडक्ट की आड़ में ब्रेस्ट फीडिंग प्रोडक्ट्स को बेचता है या फिर ब्रेस्ट मिल्क बेचता है, तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। नियम का उल्लंघन करने पर पांच साल तक की सजा और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि भारत में ब्रेस्ट मिल्क बैंक बने हुए हैं, यहां पर ब्रेस्ट मिल्क स्वास्थ्य के लिए खास माना जाता है। दिल्ली, मुंबई और पुणे में ब्रेस्ट मिल्क बैंक है, जहां से नवजात बच्चों को यह दूध उपलब्ध कराया जाता है।

कौन खरीद रहा है भारत में ब्रेस्ट मिल्क?

-नवजातों के माता-पिता (विशेषकर अस्पतालों में भर्ती शिशु)

-सरोगेसी से माता-पिता बने लोग

-बॉडीबिल्डर्स और फिटनेस एक्सपर्ट्स (गुप्त रूप से)

-दुर्लभ मामलों में बीमार व कमजोर रोगी जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो

भारत के प्रमुख मदर मिल्क बैंक:

जयपुर: उदान मिल्क बैंक

मुंबई: स्नेहा ह्यूमन मिल्क बैंक

चेन्नई: अमृत मिल्क बैंक

दिल्ली: सौरभ ह्यूमन मिल्क बैंक

ये सभी बैंक्स पाश्चराइजेशन और स्टोरेज की वैज्ञानिक प्रक्रिया का पालन करते हैं और मुफ्त में जरूरतमंद शिशुओं को दूध प्रदान करते हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!