TRENDING TAGS :
Raebareli News: वाटर लॉगिंग के पॉइंट्स को चिन्हित कर साफ सफाई के निर्देश दे गए नगर निकाय सचिव
Raebareli News: नगर निकाय सचिव अनुज कुमार झा ने रायबरेली में भी निरीक्षण किया और नाला सफाई की हकीकत जानी उन्होंने कहा कि त्योहार को देखते हुए साफ सफाई की क्या स्थिति है इस संबंध में मैं रायबरेली आया हूं।
Raebareli News: रायबरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय अनुज कुमार झा ने बछरावां नगर में स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम बछरावां नगर पंचायत के नवीन कार्यालय पर पहुंचे वहां पर अधिशासी अधिकारी के के नेतृत्व में सभासद कुंवर वीरभान, ज्ञान सिंह, राजकुमार, सतीश तिवारी, नदीम मोबाइल व रमाकांत ने स्वागत किया। उसके बाद नगर पंचायत बछरावां की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया।
कान्हा गौशाला में वृक्षारोपण किया गया
वहीं इस निरीक्षण के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कान्हा गौशाला में वृक्षारोपण किया व कान्हा गौशाला में गौवंशों को गुड व केला खिलाया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह से कान्हा गौशाला के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही साथ पशुओं के संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी बछरावां से जानकारी भी की।
नगर निकाय सचिव अनुज कुमार झा ने रायबरेली में भी निरीक्षण किया और नाला सफाई की हकीकत जानी उन्होंने कहा कि त्योहार को देखते हुए साफ सफाई की क्या स्थिति है इस संबंध में मैं रायबरेली आया हूं।
वॉटर लॉगिंग की समस्या को दूर करने के निर्देश
डलमऊ में जो गंगा दशहरा का मेला लगता है उसे संबंध में भी मैंने जानकारी हासिल की है। इसके अलावा नाला सफाई पर मुझे बताया गया कि एक बार सभी नालों की सफाई हो चुकी है और अब देखना यह है कि वॉटर लॉगिंग के जो पॉइंट्स है उन्हें चिन्हित किया जाए और यह देखा जाए कि वॉटर लॉगिंग की समस्या नाले वजह से तो नहीं हो रही है। उन्होंने कहा नाला सफाई पर्याप्त मात्रा में हो जाए और शहर में कोई वॉटर लॉगिंग की समस्या ना हो इसको सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ सर, एसडीम सचिन यादव, अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी बछरावां, लेखपाल संदीप सिंह व नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा, सौरभ कुमार, संतोष कुमार, बंसी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge