TRENDING TAGS :
Raebareli: कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, परिवहन निगम की तैयारी पूरी
Raebareli News: कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने को परिवहन निगम ने 50 बसें लगाईं
कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ (photo: social media )
Raebareli News: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर, जो इस वर्ष 5 नवंबर को पड़ रहा है, डलमऊ में लगने वाले ऐतिहासिक मेले और शाही स्नान की भव्य व्यवस्था को लेकर परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस विशेष दिन पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, परिवहन निगम ने डलमऊ रूट पर 50 से अधिक बसों का विशेष संचालन करने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त, अप्रत्याशित भीड़ की स्थिति से निपटने के लिए 10 बसों को रिजर्व में रखा गया है।
परिवहन निगम की योजना के अनुसार, बसों का संचालन न केवल रायबरेली शहर से होगा, बल्कि हलोर, तिलोई, बछरावां जैसे ग्रामीण और आसपास के इलाकों से भी सीधी बसें चलाई जाएंगी। यह सुविधा जिले के लोगों के अलावा अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी और फतेहपुर जैसे पड़ोसी जिलों से आने वाले स्नानार्थियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि ये सभी श्रद्धालु मुख्य रूप से डलमऊ के घाटों पर ही स्नान के लिए पहुंचते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, डलमऊ से पहले सरायं दिलावर गांव के पास मौहारी बाग में एक अस्थायी बस स्टेशन बनाया जाएगा। इस संबंध में, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर इस अस्थायी परिसर में प्रकाश, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं को निकाय स्तर से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
50 से अधिक बसें रूट पर लगेंगी
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने पुष्टि करते हुए बताया कि 50 से अधिक बसें रूट पर लगेंगी और आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या निश्चित रूप से बढ़ाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के लिए भी रूट निर्धारित किए हैं, जिसमें सेहंगो-बछरावां-रायबरेली होते हुए बसें डलमऊ पहुंचेंगी, जबकि तिलोई से चलने वाली बसें भी कई कस्बों को कवर करेंगी। बाराबंकी के हैदरगढ़ से भी कई बसें लगाई गई हैं।
परिवहन निगम का यह कदम कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के गंगा स्नान का पुण्य लाभ उठा सकें।
वही गंगा स्नान को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ, यशवीर ने अपनी टीम लगाकर स्थल निरीक्षण कर लिया है। अबकी बार टैक्टर ट्राली से लोगो को रोका गया है बैलगाड़ी घाट तक जाने के लिए रस्ते को ठीक करा दिया गया है मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स भी लगाई जाएगी । जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



