TRENDING TAGS :
Raebareli News: आस्तिक देव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, पुलिस प्रशासन अलर्ट
Raebareli News: भीड़ का आलम यह रहा कि मंदिर से चार किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर चार पहिया वाहनों को रोकना पड़ा।
आस्तिक देव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ (photo: social media )
Raebareli News: हरचंदपुर ब्लॉक स्थित ऐतिहासिक आस्तिक देव मंदिर में सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सावन महीने में खास अवसरों पर लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचते हैं, और इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
भीड़ का आलम यह रहा कि मंदिर से चार किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर चार पहिया वाहनों को रोकना पड़ा। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर गंगागंज से ही पुलिस प्रशासन तैनात है और ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा रहा है। भक्त सबसे पहले नदी में स्नान कर जलाभिषेक करते हैं और फिर दर्शन कर मनोकामनाएं मांगते हैं।
महाभारत काल से जुड़ा यह मंदिर चमत्कारी
स्थानीय मान्यता है कि महाभारत काल से जुड़ा यह मंदिर चमत्कारी है। कहा जाता है कि यहां सांप काटे व्यक्ति को लाकर जलाभिषेक कराने से उसकी जान बच जाती है। इसी विश्वास से श्रद्धालुओं की भीड़ हर साल सावन में यहाँ उमड़ती है।
सीओ प्रदीप कुमार के अनुसार, प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। आस्तिक देव कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी प्रशासन के सहयोग की सराहना की और बताया कि मेला सुचारू रूप से चल रहा है। यह आयोजन स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं की आस्था का सुंदर समन्वय प्रस्तुत करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!