Raebareli: ओवरलोड मौरंग ट्रक रोकने पर खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला, चार पर FIR दर्ज

Raebareli News: रायबरेली में खनन अधिकारी पर ओवरलोड मौरंग ट्रक रोकने पर हमला, चार आरोपितों पर एफआईआर दर्ज — पुलिस ने जांच शुरू की

Narendra Singh
Published on: 31 Oct 2025 7:38 AM IST
Raebareli: ओवरलोड मौरंग ट्रक रोकने पर खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला, चार पर FIR दर्ज
X

ओवरलोड मौरंग ट्रक रोकने पर खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला (photo: social media )

Raebareli News: जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग रोकने की कार्रवाई कर रहे खनन अधिकारी (एमओ) को उस समय जानलेवा हमले का सामना करना पड़ा, जब मौरंग से भरे एक ओवरलोड ट्रक को रोकने पर चार हमलावरों ने लाठी-डंडों से उन्हें और उनकी टीम को बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने न सिर्फ खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा और उनके साथियों पर हमला किया, बल्कि उनके सरकारी वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा अपनी टीम के साथ 29 अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे एक ओवरलोड ट्रक का पीछा कर रहे थे। ट्रक का पीछा बछरावां से हैदरगढ़ बॉर्डर तक किया गया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इस ट्रक पर 'आयुष ठाकुर मार्का' अंकित था।

लाठी-डंडों से अचानक हमला

अधिकारी लकड़ा के मुताबिक, जब वे कुंभी बॉर्डर से वापस बछरावां की ओर लगभग 500 मीटर चले, तो घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने खनन अधिकारी, उनके चालक और दो सिपाहियों को बेरहमी से पीटा और गाली-गलौज करते हुए मौके से भाग निकले। इस हमले का कारण ओवरलोड मौरंग ट्रक को रोकने की कोशिश करना बताया गया है। खनन अधिकारी ने तत्काल विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

इस गंभीर घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी की लिखित शिकायत पर शिवगढ़ थाने में अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र, हथरोहना सिंहपुर निवासी पुटा सिंह, रनविजय सिंह, विक्रम सिंह और धनपति सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, ये चारों आरोपी ओवरलोड ट्रकों का संचालन कराते हैं। सीओ ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजा जाएगा। यह घटना खनन माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस को दर्शाती है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!