TRENDING TAGS :
Raebareli News: तेंदुए की अफवाहों से बछरावाँ क्षेत्र में हड़कंप, वन विभाग ने दी सफाई, कॉम्बिंग जारी
Raebareli News: पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों के बीच "तेंदुआ देखे जाने" की खबरें तेजी से फैल रही थीं। इन खबरों के मद्देनज़र वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और पुलिस बल भी मौके पर सक्रिय है।
तेंदुए की अफवाहों से बछरावाँ क्षेत्र में हड़कंप, वन विभाग ने दी सफाई (photo: social media )
Raebareli News: जिले के बछरावाँ थाना क्षेत्र के तमनपुर गांव में तेंदुए के देखे जाने की अफवाहों ने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। हालांकि, वन विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा इलाके में सघन कॉम्बिंग की जा रही है, लेकिन अब तक तेंदुए की मौजूदगी के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों के बीच "तेंदुआ देखे जाने" की खबरें तेजी से फैल रही थीं। इन खबरों के मद्देनज़र वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और पुलिस बल भी मौके पर सक्रिय है। इलाके में रात-दिन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने दी स्थिति स्पष्टता:
क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) ने इन अफवाहों को फिलहाल तथ्यहीन बताया है। उनका कहना है कि "अब तक तेंदुए की मौजूदगी का कोई स्पष्ट प्रमाण जैसे पंजे के निशान, बाल, मल या किसी अन्य गतिविधि के साक्ष्य नहीं मिले हैं। बारिश के मौसम में अक्सर सियार बस्तियों में आ जाते हैं, और लोग भ्रमवश **सियार को भी तेंदुआ समझ लेते हैं।"
एहतियात बरतते हुए टीम तैनात:
हालांकि अफवाहों के बावजूद वन विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमों को इलाके में तैनात कर दिया है। लगातार गश्त और निगरानी जारी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।
जनहित में अपील:
RFO ने कहा, "हम स्थानीय लोगों से निवेदन करते हैं कि अफवाहें न फैलाएं, और अगर कोई संदिग्ध जीव दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचित करें। अभी तक किसी भी प्रकार का तेंदुए का प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन हम पूरी तरह सतर्क हैं।"
तमनपुर गांव और आस-पास के क्षेत्र में फिलहाल तेंदुए की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के तहत प्रशासनिक टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि अफवाहें किस तरह से ग्रामीण समुदायों में भय फैला सकती हैं, और क्यों प्रशासन की समय पर हस्तक्षेप जरूरी होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


