×

Raebareli News: मैनुपुर सड़क का मुद्दा गरमाया, सांसद किशोरी लाल शर्मा ने योगी सरकार और जिला पंचायत को घेरा

Raebareli News: चुनाव बहिष्कार का कारण बनी सड़क, एक साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण; कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप

Narendra Singh
Published on: 30 Jun 2025 9:40 PM IST
X

Raebareli News: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रायबरेली संसदीय सीट पर मतदान के बहिष्कार का कारण बनी अमावा विकास खंड के मैनुपुर गांव की सड़क का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। 20 मई 2024 को मतदान के दिन राहुल गांधी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने बहिष्कार खत्म कर मतदान किया था, लेकिन लगभग एक साल बाद भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।

आज रायबरेली के भुएमऊ स्थित सांसद आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस मामले पर योगी सरकार और रायबरेली जिला पंचायत को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैनुपुर सड़क का निर्माण इसलिए नहीं हो पाया है क्योंकि यह सड़क जिला पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आती है। शर्मा ने खुलासा किया कि 'दिशा' की बैठक में इस सड़क को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, जिसके कारण सड़क का निर्माण अटका हुआ है।

सांसद शर्मा ने मीडिया से भी अपील की कि वे जिला पंचायत पर दबाव बनाकर इस कार्य को जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी को सौंपने में मदद करें। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गड्ढा मुक्त सड़क' के दावे पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़क की बात कहते हैं जबकि हकीकत सबके सामने है।"

कार्यकर्ताओं ने 'मैनेज' करके मतदान बहिष्कार कराया

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा से सांसद प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने मैनुपुर गांव में हुए चुनाव बहिष्कार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का 'हथकंडा' बताया था। दिनेश सिंह ने दावा किया था कि जिस सड़क को लेकर बहिष्कार किया गया था, वह निर्माणाधीन थी, और कांग्रेस व सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने 'मैनेज' करके मतदान बहिष्कार कराया। दिनेश सिंह ने उस समय कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि रायबरेली के पहले सांसद उनके दादा थे, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उनका नाम लेना उचित नहीं समझा। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी का नाम लिया, लेकिन रायबरेली के पहले सांसद फिरोज का नाम नहीं लिया। दिनेश सिंह ने आरोप लगाया था कि राहुल फिरोज को अपना दादा मानने से इनकार कर देते हैं।

मैनुपुर की यह कच्ची सड़क अब रायबरेली में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का एक नया केंद्र बन गई है, जहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ग्रामीणों को अब भी अपनी सड़क बनने का इंतजार है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story