TRENDING TAGS :
राहुल गांधी की मीटिंग में हंगामा, विधायक ने छोड़ा साथ… PM मोदी की मां को लेकर छिड़ा विवाद
खबर रायबरेली से है, जहां राहुल गांधी की दिशा बैठक में ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी की निंदा न होने पर बहिष्कार किया। इस घटना ने स्थानीय राजनीति में नई विवाद छेड़ दिया है।
RAEBARELI NEWS
RAEBARELI NEWS: रायबरेली में राहुल गांधी की अंतर्गत में हो रही दिशा कमेटी की मीटिंग में बवाल हो गया। दरअसल ऊंचाहार के MLA डॉ. मनोज पांडे ने बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने PM मोदी की मां के बारे में गलत बात कही है, इसीलिए वे बैठक में नहीं बैठ सकते। इस वजह से पूरी मीटिंग में हंगामा हो गया।
राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिन के लिए आए हुए हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने दिशा की बैठक में हिस्सा लिया, जिसका मकसद जिले में चल रहे विकास के कामों पर नजर डालना था। इस बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद किशोरी लाल शर्मा, सदर की विधायक अदिति सिंह, सरेनी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, हरचंदपुर के विधायक राहुल लोधी और दूसरे जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।
विधायक ने रखा था निंदा प्रस्ताव
बैठक की शुरुआत में ही ऊंचाहार के विधायक डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में जो कुछ कहा है, उसकी निंदा होनी चाहिए। लेकिन उनकी यह बात मान नहीं ली गई। इस बात से गुस्साए पांडे जी ने बैठक छोड़ने का फैसला किया और हॉल से बाहर निकल गए। बाहर आकर उन्होंने साफ-साफ कहा कि प्रधानमंत्री जी की मां की बेइज्जती वे बिल्कुल सहन नहीं करेंगे और अब वे इस बैठक में शामिल नहीं हो सकते।
पांडे ने उठाए विकास पर सवाल
मनोज पांडे ने राहुल गांधी के काम को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने रायबरेली में अभी तक क्या-क्या काम किया है, इसके बारे में कुछ भी साफ नहीं बताया गया है। यहां के लोग चाहते हैं कि उन्हें पता चले कि राहुल गांधी ने उनके लिए क्या किया है। पांडे की इस बात से यहां की राजनीति में एक नया विवाद शुरू हो सकता है।
आगे क्या होगा
इस घटना से रायबरेली की राजनीति में कुछ नया हो सकता है। मनोज पांडे का बहिष्कार और जो बातें उन्होंने कही हैं, उससे स्थानीय लोगों में काफी चर्चा हो रही है। वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई साफ जवाब नहीं आया है। इन सब बातों से यह सवाल उठ रहा है कि यह सिर्फ किसी की निजी नाराजगी है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक खेल चल रहा है। अब सबका इंतजार है कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी इस पर क्या कहती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!