TRENDING TAGS :
Raebareli News: 25 साल पुराना डबल मर्डर केस, सीरियल किलर दोषी करार, मृतक के भाई ने बताई पूरी घटना
Raebareli News: परिजनों ने शव को हत्या के कुछ दिन बाद खोज निकाला था, लेकिन मामले की एफआईआर साल 2000 में लखनऊ के नाका हिंडोला थाने में दर्ज हुई।
Raebareli News: रायबरेली और प्रयागराज के रहने वाले सीरियल किलर राजा कोलंदर और उसके साले बच्छराज को 25 साल पुराने डबल मर्डर केस में दोषी करार दिया गया है। इस मामले में अदालत ने राजा कोलंदर और उसके साले बच्छराज को 22 वर्षीय मनोज कुमार सिंह और उनके ड्राइवर रवि श्रीवास्तव की अपहरण और हत्या के आरोप में दोषी ठहराया है।
बता दें कि इस सीरियल किलर राजा कोलंदर और उसके साले भक्षाराज ने 14 लोगों की नृशंस हत्या की थी । इन हत्याओं में दो युवक रायबरेली के हरचंदपुर के रहने वाले थे, जिनकी साल 1999 में लखनऊ से लिफ्ट लेकर इलाहाबाद ले जाकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने शव को हत्या के कुछ दिन बाद खोज निकाला था, लेकिन मामले की एफआईआर साल 2000 में लखनऊ के नाका हिंडोला थाने में दर्ज हुई। मामले में आरोपी राजा कोलंदर और उसके साले तक पुलिस उसके फार्म हाउस में मिले कोट और उसमें लगे रायबरेली के टेलर के लेबल की सुरागपुरसी के जरिए पहुंची।
मृतक युवक मनोज सिंह के भाई धीरेन्द्र सिंह
रायबरेली के मृतक युवक मनोज सिंह के भाई धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना जनवरी 1999 की है, जब मेरा भाई मनोज सिंह अपने साथी रवि श्रीवास्तव के साथ टाटा सूमो की सर्विस करवाने लखनऊ गए थे। जब वो वापस रायबरेली लौट रहे थे, तो चारबाग पेट्रोल पंप के पास राजा कोलंदर, अपनी पत्नी फूलन देवी, बेटे अदालत और साले बच्छराज ने गाड़ी रुकवाई और पूंछा कि कहा जा रहे है। तो भाई ने कहा कि हम लोग रायबरेली जा रहे हैं। आरोपी राजा कोलंदर ने कहा कि मेरी पत्नी की तबियत खराब है, आप रायबरेली तक जा रहे हम लोगो को इलाहाबाद छोड़ दीजिए जो रुपए होंगे वो दे देंगे। दोनों के बीच 1500 रुपए में सौदा तय हो गया और सब लोग इलाहाबाद के लिए चल दिए।
रायबरेली में सभी लोग हरचंदपुर में रुके जहां पर मृतक मनोज सिंह ने कुछ कपड़े रखे और दूसरे लोगों ने चाय पी, इसके बाद लोग आगे चले गए। मृतक मनोज सिंह और उसके साथी ड्राइवर रवि श्रीवास्तव जब कई दिन तक वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो उनके शव क्षत विक्षत हालात में इलाहाबाद के शंकरगढ़ के जंगल में मिली। परिजनों ने मामले की एफआईआर लखनऊ के नाका थाने में दर्ज करवाई।
मृतक के भाई ने बताया कि उनका मामला तब खुला जब राजा कोलंदर ने इलाहाबाद में एक पत्रकार की हत्या कर दी। जब पुलिस ने पत्रकार की हत्या के मामले की जाँच शुरू कि, तो उसने आरोपी के फोन रिकॉर्ड खंगाले , पता चला कि राजा कोलंदर ने पत्रकार की हत्या के बाद अपने फार्म हाउस से पहला फोन अपनी पत्नी को किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी राजा कोलंदर के फार्म हाउस पहुंची और उसकी आँखें फटी रह गई।
ऐसे पकड़ा गया राजा कोलंदर और उसका साला
फार्म हाउस में उसे कई लोगों के कटे हुए सर मिले। वहीं पर पुलिस को मृतक मनोज सिंह का कोट मिला, जिस पर रायबरेली के टेलर का नाम लिखा हुआ था। जिसके बाद फिर पुलिस ने कड़ियों को जोड़ा और राजा कोलंदर और उसके साले को रायबरेली के रहने वाले मनोज सिंह और रवि श्रीवास्तव की हत्या के मामले का आरोपी बनाया। इस दौरान परिजनों ने कोर्ट में पैरवी की जिसके बाद कल अदालत ने दोनों आरोपियों पर दोष सिद्धि करते हुए शुक्रवार को सजा सुनाए जाने का ऐलान किया। परिजन दोनों को मृत्युदंड की मांग कर रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge