Raebareli News: रायबरेली की सोनी रावत ने बढ़ाया मान, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों मिला नियुक्ति पत्र

Raebareli News: देर रात से ही पुलिसलाइन में रायबरेली के साथ-साथ मिर्जापुर और सोनभद्र के अभ्यर्थियों के रुकने की उचित व्यवस्था की गई थी।

Narendra Singh
Published on: 15 Jun 2025 9:35 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Social Media image)  

Raebareli News: उत्तर प्रदेश में नवचयनित पुलिसकर्मियों को ,गृहमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिसमें रायबरेली जिले के 791 अभ्यर्थी भी शामिल थे। इन अभ्यर्थियों को लखनऊ ले जाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। देर रात से ही पुलिसलाइन में रायबरेली के साथ-साथ मिर्जापुर और सोनभद्र के अभ्यर्थियों के रुकने की उचित व्यवस्था की गई थी।

सुबह 6 बजे, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। रायबरेली से कुल 791 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं, जिनमें 529 पुरुष और 262 महिलाएं शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मिर्जापुर और सोनभद्र के दूर होने के कारण इन जिलों के 374 और 146 अभ्यर्थियों को रायबरेली पुलिस लाइन में रात्रि विश्राम कराया गया और फिर सुबह जिले के अभ्यर्थियों के साथ लखनऊ भेजा गया। सभी अभ्यर्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया और नियुक्ति पत्र दिलवाकर वापस लाया गया।

नवचयनित पुलिसकर्मियों ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। कई अभ्यर्थियों ने इस अवसर को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया, जिसके लिए उन्होंने लंबे समय तक कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ तैयारी की थी। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नवचयनित पुलिसकर्मियों के उपस्थित परिवारजनों और शुभचिंतकों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 50 अभ्यर्थियों को गृहमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा मंच पर बुलाकर नियुक्ति पत्र दिए गए, जिसमें रायबरेली की बेटी सोनी रावत का नाम शामिल होने से जनपद वासियों को गर्व महसूस हुआ है। रैंक के हिसाब से बनाई गई सूची में जिले की निवासी सोनी रावत पुत्री श्री राम ने नाम रोशन कर गृहमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। यह जिले के लिए गर्व की बात है कि बेटियां जिले का नाम रोशन कर रही हैं। सोनी के पिता श्री राम ने बताया कि यह उनके लिए बड़ी गर्व की बात है कि उनकी बेटी को देश के गृहमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया है। उन्होंने अपनी बेटी की इस उपलब्धि को अपनी मेहनत और परिश्रम का फल बताया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!