TRENDING TAGS :
Saharanpur News: इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी शर्मनाक, बीजेपी में भरे हैं माफिया: सपा प्रवक्ता भाटी
Saharanpur News: सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने इकरा हसन पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया। भाजपा पर माफियाओं से जुड़े होने और सरकार द्वारा जनआंदोलनों से डरने का आरोप लगाया।
Saharanpur News
Saharanpur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कैराना सांसद इकरा हसन का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “सांसद इकरा हसन अत्यंत सुशिक्षित, शालीन, सभ्य और सबका सम्मान करने वाली एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं। उनके खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह अत्यंत शर्मनाक है।”
राजकुमार भाटी ने कहा, “यदि कोई किसी बेटी के विरुद्ध इस प्रकार की टिप्पणी करता है, तो उसकी बुद्धि पर तरस ही खाया जा सकता है। ऐसे लोगों में इंसानियत शेष नहीं रह गई है।”रेलवे रोड स्थित होटल पंजाब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी तीखा प्रहार किया।दरअसल, एक दिन पहले ही सहारनपुर के छापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद इकरा हसन ने अपने खिलाफ की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर नाराज़गी जताई थी। उन्होंने कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार का नाम लिए बिना उन पर और उनके समर्थकों पर व्यक्तिगत हमले करवाने का आरोप लगाया था।
इकरा हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह भावुक होकर कहती दिख रही हैं, “मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा जा रहा है।”राजकुमार भाटी ने कहा, “सरकार जनता से डरती है। हमारे आंदोलनों से लोग जागरूक हो रहे हैं। इतिहास गवाह है कि तानाशाह हमेशा जनता की आवाज से डरते हैं। एक लोकतांत्रिक शासक जनता को बोलने देता है, लेकिन यह सरकार नहीं चाहती कि किसान, मजदूर, दलित और गरीब अपनी बात कहें।”
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी का ‘पीडीए चौपाल’ कार्यक्रम जारी रहेगा। “लखनऊ के इशारे पर पंचायतें रोकी जा रही हैं, लेकिन हम नहीं रुकेंगे। जल्द ही एक बड़ी रैली होगी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे।”बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए भाटी ने कहा, “बहनजी बड़ी नेता हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन आजकल उनके कार्यक्रम बीजेपी दफ्तर से तय होते हैं। उनके भाषण वहीं टाइप होते हैं और वे केवल उन्हें पढ़ती हैं। अब बीजेपी तय करती है कि उन्हें क्या बोलना है और क्या नहीं।”
भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। “पीडीए चौपाल का उद्देश्य उन 90 प्रतिशत लोगों को जागरूक करना है, जिनके साथ सरकार अन्याय कर रही है।”माफियाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “आज जितने भी माफिया हैं, वे सभी बीजेपी में शामिल हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने खुद धनंजय सिंह की अगुवाई में माफियाओं की बैठक की थी। ऐसे में वे माफियाओं के नाश की बात किस मुंह से करते हैं?”अंत में उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ही ऐसे नेता हैं, जो दीपावली पर किसी गरीब की मदद करने की बात करते हैं, जबकि सरकार बुलडोजर की राजनीति में व्यस्त है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



