TRENDING TAGS :
Saharanpur News : रामपुर मनिहारान में युवक को कार की बोनट पर 8 किमी तक घसीटा, चार आरोपी गिरफ्तार
Saharanpur News : सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में कार सवार युवकों ने युवक को बोनट पर डालकर 8 किलोमीटर तक घसीटा, पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।
Rampur Maniharan incident ( Image From Social Media )
Saharanpur News : सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस टैग लगी एक कार में सवार चार युवकों ने एक युवक को अपनी कार के बोनट पर डालकर करीब 8 किलोमीटर तक घसीटा।पीड़ित युवक मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन राहगीर उसकी मदद को आगे नहीं आए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया और नानौता क्षेत्र से चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
मामला रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि देहरादून से एक परिवार बलेनो कार से मेरठ के सरधना लौट रहा था। जैसे ही वे रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तभी हरियाणा नंबर की एक ओरा कार ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर के बाद जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपियों ने कार चालक मोनिस के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे कार के बोनट पर डालकर लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटते हुए फरार हो गए।पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







