Saharanpur News: कैराना सांसद पर अभद्र टिप्पणी, रोहित प्रधान समेत 20 पर केस दर्ज

Saharanpur News: सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला गरमाया, सोशल मीडिया पर माफी मांगने के बाद भी रोहित प्रधान पर मुकदमा दर्ज।

Neena Jain
Published on: 3 Oct 2025 9:52 PM IST
Rude remarks on Kairana MP, case filed against 20 including Rohit Pradhan
X

कैराना सांसद पर अभद्र टिप्पणी, रोहित प्रधान समेत 20 पर केस दर्ज (Photo- Newstrack)

Saharanpur News: सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और नारेबाजी करने का मामला तूल पकड़ गया है। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रोहित प्रधान ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर अपने साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था।

इस दौरान फेसबुक पर लाइव किए गए वीडियो में सांसद इकरा हसन और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग और नारेबाजी की गई। मामले के तूल पकड़ने के बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने दैदपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर रोहित प्रधान समेत 15–20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को डिलीट कर रोहित प्रधान ने एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी नहीं की गई है, उन्होंने केवल "हर-हर महादेव" के नारे लगाए थे।

हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उनके साथ मौजूद कुछ युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिसके लिए वे क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद किसी भी जनप्रतिनिधि का अपमान करना नहीं था, बल्कि छापरा गांव के शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर विरोध दर्ज कराना था।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!