Saharanpur News : सहारनपुर में दिनदहाड़े नकाबपोशों का हमला, CCTV वीडियो वायरल

Saharanpur News : नकुड़ में नकाबपोशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार और परिवार को बेरहमी से पीटा। घटना CCTV में कैद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

Neena Jain
Published on: 29 Oct 2025 6:40 PM IST
Saharanpur News : सहारनपुर में दिनदहाड़े नकाबपोशों का हमला, CCTV वीडियो वायरल
X

Masked men attack shopkeeper in Saharanpur ( Image From Social Media )

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ में विश्वकर्मा चौक स्थित बाईपास रोड पर आज (तारीख यहाँ डालें) दिनदहाड़े उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नकाबपोश युवकों ने एक दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और दुकानदार व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

नकुड़ नगर के बाईपास रोड स्थित 'श्रीराम 99 स्टोर' नामक दुकान गांव नसरुल्लागढ़ निवासी अवनीश सैनी की है। अवनीश के मुताबिक, सफेद रंग की एक कार में चार से पांच नकाबपोश युवक दुकान के बाहर रुके। इन युवकों ने अपने चेहरे कपड़े से पूरी तरह से ढक रखे थे।वे हाथों में फावड़े के बिंटे और डंडे लेकर सीधे दुकान में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब दुकानदार अवनीश सैनी ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की।

मां और बहन को भी नहीं बख्शा

दुकानदार को पिटते देख उनकी मां बबली देवी और चचेरी बहन बीच-बचाव के लिए आगे आईं, लेकिन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के दौरान मचे शोरगुल को सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तो हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए अपनी कार में बैठकर अंबेहटा की ओर फरार हो गए।

पुलिस ने कब्जे में ली CCTV फुटेज

दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही नकुड़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल परिजनों से घटना की जानकारी ली और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। फुटेज में नकाबपोश युवक साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!