TRENDING TAGS :
Sambhal News: 20 साल बाद मिला इंसाफ, बसपा नेता की जमीन कब्जामुक्त, योगी सरकार ने दिलाया हक
Sambhal News: संभल में 20 साल पुराने ज़मीन विवाद में बसपा नेता रफत उल्ला को योगी सरकार में जाकर न्याय मिला। प्रशासन ने कब्जाधारियों को हटाकर जमीन को खाली कराया
Sambhal News
Sambhal News: संभल जिले में 20 साल से चली आ रही जमीनी लड़ाई का आखिरकार पटाक्षेप हो गया। बसपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा को योगी सरकार में जाकर न्याय मिला है। संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के गवां मार्ग स्थित मल्ली सराय में लगभग 2200 गज जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्ज़ा था।
इस मामले को लेकर बसपा नेता ने शासन स्तर पर कई बार शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी रही।बताया जाता है कि हाल ही में बसपा नेता ने फिर से शासन से गुहार लगाई, जिसके बाद मामला गंभीरता से लिया गया। यूपी के डीजीपी के आदेश पर संभल प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचा। तहसील प्रशासन ने सबसे पहले जमीन की नापतौल कराई। नापतौल के बाद जब जमीन पर कब्जा सिद्ध हुआ तो प्रशासन ने पूरी कार्रवाई शुरू कर दी।इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई। प्र
शासन ने कब्ज़ाधारियों को हटाकर जमीन को पूरी तरह कब्ज़ामुक्त कराया। जमीन मिलने के बाद बसपा नेता रफत उल्ला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि “20 साल लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार हमें हमारा हक़ मिला है। यह न्याय योगी सरकार की देन है। सरकार अच्छा काम कर रही है और जनता को न्याय मिल रहा है।”इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा का माहौल है। लोग इसे प्रशासन की बड़ी सख्ती और सरकार की नीयत से जोड़कर देख रहे हैं। लंबे समय से लंबित मामलों पर इस तरह का कदम जनता के भरोसे को मजबूत कर रहा है।कुल मिलाकर, मल्ली सराय स्थित यह जमीन विवाद अब खत्म हो चुका है और 20 साल बाद बसपा नेता को उनका अधिकार मिल गया है। प्रशासन की यह कार्रवाई क्षेत्र में मिसाल के तौर पर देखी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!