TRENDING TAGS :
Sambhal News: तेज बारिश के चलते उफनते नाले में डूबी बच्ची, मौत से परिवार में कोहराम
Sambhal News: रायसत्ती मोहल्ला स्थित मंदिर के बाहर बह रहे नाले में 4 वर्षीय बच्ची डूब गई।
Sambhal News
Sambhal News: जिले मे तेज बारिश ने एक मासूम की जान ले ली। थाना रायसत्ती क्षेत्र के रायसत्ती मोहल्ला स्थित मंदिर के बाहर बह रहे नाले में 4 वर्षीय बच्ची डूब गई। हादसे के समय बच्ची अपने माता-पिता के साथ जात लगाने मंदिर आई थी। मंदिर के बाहर तेज बारिश के बाद नाला उफान पर था, इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से बच्ची नाले में गिर गई और तेज धारा उसे बहाकर करीब 200 मीटर दूर ले गई।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण उसे तत्काल नहीं निकाला जा सका। आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव बरामद हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना रायसत्ती पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की कोई पक्की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार होते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बरसात के दिनों में नाले के किनारे अस्थायी सुरक्षा इंतज़ाम और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी रही।
जगह-जगह पानी भर जाने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान बच्चे-बुजुर्ग पानी के तेज बहाव और नालों के आसपास न जाएं।इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि बच्ची मंदिर दर्शन के लिए आई थी लेकिन लौटकर घर न जा सकी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!