कुकरैल नाले में डूबा 14 वर्षीय किशोर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Lucknow News: कुकरैल नाले में नहाने पहुंचा पंथ नगर का 14 वर्षीय किशोर रिजु हामिद तेज बहाव में बह गया। पिछले दो घंटे से गोताखोर लगातार नाले में तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक रिजु का पता नहीं चल सका है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 2 Aug 2025 8:30 PM IST (Updated on: 2 Aug 2025 8:50 PM IST)
Kukrail drain accident
X

नाले में बच्चे को खोजते परिजन (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुकरैल नाले में नहाने पहुंचा पंथ नगर का 14 वर्षीय किशोर रिजु हामिद तेज बहाव में बह गया। बारिश के बाद नाले का पानी उफान पर था। वह अपने दोस्त साहिल के साथ बारिश में नहाते हुए घटना स्थल पर पहुंच गया। तेज बहाव का अंदाजा न होने के कारण यह लापरवाही के कारण नाले में बहता चला गया।

गहरे पानी में समाया दोस्त

प्रत्यक्षदर्शी और मृतक का दोस्त साहिल ने बताया कि दोनों मेरिडियन स्कूल के सामने से कुकरैल बांध के नीचे उतरकर नाले में नहा रहे थे। पानी का अचानक बहाव तेज हो गया और पानी की लहरें उठने लगीं। साहिल ने रिजु का हाथ पकड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की, मगर पानी के तेज दबाव ने उसका संतुलन बिगाड़ दिया। अपनी जान बचाने के लिए मजबूरी में उसे रिजु का हाथ छोड़ना पड़ा। देखते ही देखते रिजु गहरे पानी में बहाव के साथ चला गया।


गोताखोर 2 घंटे से खोज रहे

साहिल किसी तरह किनारे आकर घर पहुंचा और तुरंत रिजु के अम्मी-अब्बू को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के तीन घंटे बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उससे पहले परिजन अपने स्तर पर रिजु कॅ खचजते रहे। पिछले दो घंटे से गोताखोर लगातार नाले में तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक रिजु का पता नहीं चल सका है।


महापौर ने लिया जायज

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारिश के बाद कुकरैल नाले में तेज बहाव होना आम बात है और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे, जबकि मेयर ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!