Sambhal News: महिला की संदिग्ध हालात में मौत: परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

Sambhal News: संभल के अकबरपुर गहरा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Satish Siingh
Published on: 29 July 2025 8:55 PM IST
Woman dies in suspicious condition: Relatives charge in-laws with dowry murder
X

महिला की संदिग्ध हालात में मौत: परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप (Photo- Newstrack)

Sambhal News: असमोली थाना क्षेत्र के अकबरपुर गहरा गांव में मंगलवार दोपहर को 21 वर्षीय नेहा पत्नी अमित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नेहा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने जब महिला को फंदे पर लटका देखा तो शोर मचा और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

पति दिल्ली में, सास-ससुर थे घर में मौजूद

मृतका के पति अमित दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं और घटना के समय वह घर पर नहीं थे। घर में नेहा के साथ उसके सास-ससुर मौजूद थे, लेकिन घटना के वक्त वह अकेली थी। नेहा की शादी को महज दो साल ही हुए थे और वह लगातार पारिवारिक तनाव में जी रही थी।

मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप

नेहा के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेहा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले की सूचना मिलते ही असमोली थाना प्रभारी राजीव मालिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की स्थिति और स्पष्ट होगी।

गांव में पसरा मातम, निष्पक्ष जांच की मांग

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और ग्रामीण स्तब्ध हैं। लोगों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और यदि सच्चाई सामने आती है तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!