Sambhal News: संभल डायरिया की चपेट में आया परिवार, दो मासूमों की मौत, तीन की हालत गंभीर

Sambhal News: दो मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में महिला को रेफर कर दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

Satish Siingh
Published on: 7 Aug 2025 10:45 PM IST
Sambhal News: संभल डायरिया की चपेट में आया परिवार, दो मासूमों की मौत, तीन की हालत गंभीर
X

संभल डायरिया की चपेट में आया परिवार   (photo: social media )

Sambhal News: संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में डायरिया का कहर देखने को मिला है। एक ही परिवार के पांच सदस्य डायरिया की चपेट में आ गए, जिसमें दो मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में महिला को रेफर कर दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि बच्चों को तेज उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। इलाज से पहले ही दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। परिवार की माली हालत बेहद कमजोर बताई जा रही है। पीड़ित परिवार के मुखिया ने जैसे-तैसे बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन समय पर उचित इलाज न मिलने से दोनों की जान नहीं बच पाई।

ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार का घर गंदगी से भरा हुआ है और लंबे समय से साफ-सफाई नहीं हो रही थी। गांव में स्वच्छता की भारी कमी है और यही डायरिया फैलने का मुख्य कारण बन रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि गांव में अभी तक कोई स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया गया, जबकि कई लोग बीमार हैं।हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम का दावा है कि गांव में कैंप लगाकर इलाज और दवाइयां वितरित की जा रही हैं।

गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाने की बात

विभाग की ओर से गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाने की बात कही गई है।फिलहाल, इस घटना ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिय किया जाए और सफाई की उचित व्यवस्था कराई जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!