TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में मीट कारोबारी के ठिकानों पर टैक्स विभाग और CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी
Sambhal News: संभल में मीट कारोबारी हाजी इरफान और हाजी इमरान के आवास और फैक्ट्री पर आयकर विभाग और CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 से अधिक अधिकारियों ने की कार्रवाई, व्यापारिक माहौल में हड़कंप।
Sambhal News
Sambhal News: संभल में मीट कारोबारी के यहां टैक्स विभाग की बड़ी छापेमारी की गई। इंडियन फ्रोजन फूड के मालिक हाजी इरफान के आवास और फैक्ट्री पर सुबह करीब 6 बजे से कार्रवाई जारी रही। छापेमारी में लगभग 100 अधिकारियों की टीम शामिल थी, जिसमें IT, CBI और ED विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है कि किस विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से कार्रवाई कर रहे हैं। PAC की मौजूदगी में यह कार्रवाई संपन्न कराई गई।
संभल सदर कोतवाली इलाके के चिमयावली स्थित फैक्ट्री और हयात नगर थाना इलाके के मोहल्ला भूडा में यह छापेमारी की गई। उत्तर प्रदेश के संभल में मीट कारोबारी हाजी इरफान और हाजी इमरान के ठिकानों पर AD और CBI की टीम ने एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का कारोबार लगभग 1000 करोड़ रुपए का है।सोमवार सुबह 6:00 बजे के आसपास लगभग 70 गाड़ियों से 100 से अधिक अफसर और कर्मचारी संभल पहुंचे और इरफान एवं इमरान के आवास तथा फैक्ट्री पर कार्रवाई की। इसके अलावा कंपनी के चार कर्मचारियों के आवासों पर भी दबिश दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह टीम दिल्ली से आई थी। IT और CBI से जुड़े अधिकारियों ने कार्रवाई की। हाजी इरफान और हाजी इमरान की उत्तर प्रदेश, हिमाचल और अन्य दो राज्यों में भी मीट की फैक्ट्री हैं।छापेमारी संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव चिमयावली स्थित इंडियन फ्रोजन फूड की फैक्ट्री और हयातनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूडा स्थित हाजी इरफान के आवास पर की गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!