Sambhal News: संभल में जींस वाशिंग प्लांट पर छापा: बिना अनुमति चल रहा था प्लांट, घरेलू गैस सिलेंडर से गर्म हो रहे थे केमिकल

Sambhal News: संभल के पंजू सराय में बिना अनुमति चल रहे जींस वाशिंग प्लांट पर छापा, फैक्ट्री सील, बिजली कनेक्शन काटा गया।

Satish Siingh
Published on: 4 Aug 2025 7:03 PM IST
Raid on denim washing plant in Sambhal Plant was running without permission
X

संभल में जींस वाशिंग प्लांट पर छापा (Photo- Newstrack)

Sambhal News: संभल के पंजू सराय क्षेत्र में स्थित एक अवैध जींस वाशिंग प्लांट पर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। यह छापेमारी जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई, जिसमें जीएसटी विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लघु सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।

बिना किसी अनुमति और एनओसी के संचालित हो रहा था प्लांट

जांच के दौरान टीम को यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि प्लांट संचालक के पास किसी भी विभाग की अनुमति, एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) या पंजीकरण नहीं था। प्लांट में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था, जिससे केमिकल को गर्म करने और अन्य औद्योगिक प्रक्रियाएं संचालित की जा रही थीं।

मालिक ने दी सफाई, लेकिन मौके पर मिले प्रमाणों ने पोल खोल दी

पूछताछ में प्लांट मालिक ने दावा किया कि फैक्ट्री लंबे समय से बंद पड़ी है। लेकिन परिसर में मिले मटेरियल, मशीनरी और कार्यरत जनरेटर से यह स्पष्ट हो गया कि प्लांट सक्रिय रूप से चालू था।

तुरंत सील की गई फैक्ट्री, कनेक्शन काटे गए

जांच टीम ने मौके पर मौजूद जनरेटर को सील कर दिया और बिजली कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से कटवा दिया गया। इसके साथ ही आपूर्ति निरीक्षक को भी बुलाकर घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जब तक नहीं मिलती अनुमति, प्लांट रहेगा बंद

सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने स्पष्ट किया कि जब तक प्लांट संचालक सभी जरूरी विभागीय अनुमतियां, एनओसी और वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता, तब तक फैक्ट्री का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी के स्तर पर आगे की अनुमति पर विचार किया जाएगा।

क्षेत्र के अन्य अवैध कारखानों में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पंजू सराय और आस-पास के अन्य अवैध रूप से चल रहे कारखानों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की सख्ती से यह संदेश गया है कि बिना अनुमति के कोई भी औद्योगिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि "जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। प्लांट के पास किसी भी विभागीय अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले। जब तक वैध कागजात नहीं दिए जाते, तब तक संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।"

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!