×

Lucknow news:नदियों की सफाई पर बजट-बजट खेल रही योगी सरकार - अखिलेश

Lucknow news: अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नदियों की सफाई कराने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पेश किए जा रहे भारी बजट

Shubham Pratap Singh
Published on: 7 July 2025 4:53 PM IST (Updated on: 7 July 2025 5:06 PM IST)
Lucknow news:नदियों की सफाई पर बजट-बजट खेल रही योगी सरकार - अखिलेश
X





Lucknow news: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के आगरा की विदेशी पर्यटकों द्वारा वायरल हुई वीडियो पर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नदियों में बड़ रहे प्रदूषण की बदहाल स्थिति पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। प्रदूषण खत्म करने के लिए चल रही योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह सरकार बस बजट पे बजट पेश करने वाली सरकार है। वास्तविकता में सरकार का इस मुदृे से कोई सरोकार नहीं है। उनकी नदियों की साफ करने की रणनीति समझ से परे है। उनके अपनाए गए तरीके नदियों को साफ नहीं करा सकते। इसके लिए पर्याप्त कुशलता और तैयारी करनी होती है। लेकिन, प्रदेश में सत्तधारी भाजपा सरकार किसी भी काम के लिए सिर्फ बजट देना जानती है। बाद में भाजपाई इस बजट को चट कर जाते हैं, और नदियों में बढ़ रहा प्रदूषण वैसे का वैसा रह जाता है।

न तो साफ हुई यमुना न वरुणा और न ही गोमती

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में बहने वाली ही नहीं फैक्ट्रियों द्वारा निकल रही रशायन से प्रदूषित हो रही है। लेकिन, सरकार इसका कोई उपाय नहीं कर पा रही। कभी अफसर खुद ही साफ करने गोमती में उतर जाते हैं, तो कभी भाजपाई पानी में उतरकर फोटो खिंचवाने के लिए सफाई करने लगते हैं। लेकिन, बजट देने और होने के बाद भी पर्याप्त रणनीति नहीं बना पा रहे।

बंद करवा दिए सारे प्लांट

अखिलेश ने कहा कि वर्तमान में बारिश शुरू होने के बाद सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करवा दिया है। अब नदियों में कचड़े और कई प्रकार के वेस्ट बहकर जा रहे हैं। लेकिन योगी सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है।

यमुना में मर रही मछलियां

उन्होंने एक-एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट के मुताबिक यमुना में अब पाली जा रही मछलियां मर के पानी के उपरी हिस्से में उतरा रही हैं। सरकार मुखदर्शक बनी देख रही है। पानी में मछलियों का मरना साफ बताता है, कि पानी में विघटित ऑक्सीजन खत्म हो रहा है। जोकि साफ बता रहा है कि यमुना जी का पानी किता प्रदूषित हो चुका है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!