TRENDING TAGS :
Sambhal News: BOB777 ठगी गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार
Sambhal News: संभल पुलिस ने दुबई-लंदन से जुड़े BOB777 ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया। 11 आरोपी गिरफ्तार, 700 फर्जी अकाउंट सीज, 1 करोड़ रुपए बरामद।
BOB777 ठगी गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Sambhal News: संभल पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे हाई-टेक ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया, जो “BOB777” और अन्य ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए देशभर में करोड़ों की ठगी कर रहा था। इस गिरोह की डोर दुबई और लंदन से संचालित हो रही थी। पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 700 फर्जी बैंक अकाउंट सीज कर 1 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।
ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रही थी ठगी
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दो महीने पहले सूचना मिली थी कि “BOB777” के नाम से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोन माफी और निवेश पर बोनस का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उन्हीं खातों में सट्टेबाजी साइटों से आने वाला पैसा ट्रांसफर करते थे।
विदेशी किंगपिन के इशारे पर चलता था रैकेट
इस नेटवर्क की कमान संजीव कोहली नामक व्यक्ति के पास थी, जो विदेश में बैठकर अपने बॉस के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस अब उस विदेशी मास्टरमाइंड तक पहुंचने की तैयारी में है।
थाईलैंड से लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी
इस रैकेट की आर्थिक गतिविधियों को संभल के मुकेश कक्कड़ और अंकित कुमार देख रहे थे। ये दोनों “फाइनेंस मास्टर” गिरोह की अकाउंटिंग और मनी लॉन्डरिंग की जिम्मेदारी संभालते थे। थाईलैंड से लौटते ही संभल पुलिस ने इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर धर दबोचा।
सबसे बड़ी साइबर क्राइम कार्रवाई
एसपी विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने विदेश भागने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिससे यह ऑपरेशन सफल रहा। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध के खिलाफ सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!