Sant Kabir Nagar: हैसर बाजार ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी का विदाई समारोह हुआ आयोजित

Sant Kabir Nagar: विकास खंड हैसर बाजार में तैनात खंड विकास अधिकारी राम प्रताप पांडेय का विदाई समारो

Amit Pandey
Published on: 28 Aug 2025 9:48 PM IST
Sant Kabir Nagar: हैसर बाजार ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी का विदाई समारोह हुआ आयोजित
X

हैसर बाजार ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी का विदाई समारोह हुआ आयोजित  (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: जिले के विकास खंड हैसर बाजार में तैनात खंड विकास अधिकारी राम प्रताप पांडेय के सेवानिवृत होने पर उनका विदाई समारोह ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुआ। इस मौके पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । समारोह को संबोधित करते हुए राम प्रताप पांडेय ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें ऐसे स्थान पर सेवा देने का मौका मिला जिसकी पहचान महान सूफी संतकबीरदास जी की परि निर्वाण स्थली के रूप में होती है।

उन्होंने कहा कि यह जिला पौराणिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की बारात भी इसी रास्ते से होकर गुजरी थी जिस पर विकास खंड हैसर बाजार मुख्यालय स्थापित है । राम प्रताप पांडेय ने कहा कि सरकारी नौकरी के दो पहलू होते हैं ज्वाइनिंग और रिटायरमेंट जिसका पालन सभी कर्मी को करना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है जिससे हर सरकारी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को गुजरना पड़ता है।

हमेशा कर्तव्य मार्ग पर चले

अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए राम प्रताप पांडेय ने कहा कि अपने कार्यकाल में वह हमेशा कर्तव्य मार्ग पर चले और उन्हें कभी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण दूबे ने कहा कि राम प्रताप पांडेय एक कुशल व्यवहारिक व विनम्र प्रतिभा के धनी अधिकारी थे उनसे मिलने के बाद हमेशा एक नई प्रेरणा तथा ऊर्जा मिलती थी । अपने संबोधन में एडीओ पंचायत दालसिंगार यादव ने कहा कि पांडेय जी के साथ कार्य करने का अनुभव बहुत ही सुखद रहा तथा उनका मार्गदर्शन हमेशा उत्साह वर्धक रहा ।

इस मौके पर आलोक कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार चौधरी, जितेंद्र सिंह, विंध्यवासिनी शुक्ला, अमरनाथ, हीरालाल चौहान ,चंदन सिंह, मेघनाथ चौधरी, जन्मेजय मिश्रा, सुभाष यादव, शैलजा मिश्रा, राजीव राय शिव कुमार सिंह पुरुषोत्तम सिंह, राममिलन यादव, समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक कर्मी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एंव गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!