Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर से 30 अक्टूबर को पंचायत चुनाव मतपत्र लेने दिल्ली जाएगी टीम

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर से 30 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के मतपत्र लेने दिल्ली रवाना होगी टीम, चुनाव समय से होने के संकेत

Amit Pandey
Published on: 28 Oct 2025 1:25 PM IST
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर से 30 अक्टूबर को पंचायत चुनाव मतपत्र लेने दिल्ली जाएगी टीम
X

पंचायत चुनाव  (photo: social media ) 

Sant Kabir Nagar News: जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार के निर्देश पर जिले के 20 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम आगामी 30 अक्तूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत पत्र लेने नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। जिला विकास अधिकारी के निर्देशन में मत पत्र रिसीव करने जाने वाली टीम के साथ पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई गई। मतपत्र आने के बाद पंचायत चुनाव के समय से होने अथवा समय सीमा बढ़ने की अटकलों पर विराम लग गया है।

जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर जिले के अधिकारियों की टीम 30 अक्तूबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। टीम नई दिल्ली के करोलबाग में स्थित मेसर्स कैपिटल बिजनेस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड 30 बी प्रह्लाद से जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक मतपत्र रिसीव करेगी। टीम में 2 खंड विकास अधिकारियों के साथ एक लेखाकार, पटल सहायक, 6 ग्राम विकास अधिकारी, 4 ग्राम पंचायत अधिकारी और 5 सफाईकर्मी शामिल किए गए हैं।

36 सीटर बस और दो ट्रक का इंतजाम

मतपत्र रिसीव करने वाली टीम के लिए परिवहन विभाग को एक 36 सीटर बस और दो ट्रक का इंतजाम करने को कहा कहा है। मतपत्र रखने के लिए विकास भवन में ही एक लॉकर का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी अप्रैल मई माह में पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जायेंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!