Sant Kabir Nagar News: बार एवं बेंच का एक ही लक्ष्य वादकारी को मिले न्याय - जिला जज

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, मुख्य अतिथि अजय कुमार शुक्ल ने अधिवक्ता सुरक्षा पर जोर दिया।

Amit Pandey
Published on: 7 Oct 2025 10:20 PM IST
Bar and Bench have the same goal Justice
X

बार एवं बेंच का एक ही लक्ष्य वादकारी को मिले न्याय - जिला जज (Photo- Newstrack)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर । सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दीवानी न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ । शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बार कौंसिल आफ इण्डिया के सदस्य व उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल व विशिष्ट अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा रहे । मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि , समस्त न्यायिक अधिकारियों समेत नवनिर्वाचित एवं निवर्तमान पदाधिकारियों तथा एल्डर्स कमेटी के सदस्यों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट व्यास माधव मिश्र व संचालन सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान महामंत्री राकेश जी मिश्र ने किया ।

शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बार कौंसिल आफ इण्डिया के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराना मेरी प्राथमिकता है । इसके लिए सतत प्रयास जारी है । कहा कि अधिवक्ताओं के समस्या के समाधान के लिए हमारा मोबाइल फोन सदैव सक्रिय रहता है । एकता में बल है के सिद्धान्त पर जोर देते हुए कहा कि यही हमारी शक्ति है । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने कहा कि वादकारी को न्याय दिलाना ही बार एवं बेंच का लक्ष्य होता है । किसी भी समस्या का समाधान आपसी सहयोग से ही हो सकता है । नव निर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक व महामंत्री निरंजन सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा । बार व बेंच के परस्पर सहयोग से समस्या का निदान कराया जाएगा ।

सिविल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद , अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रमेश दूबे , एडीजे व विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट भूपेन्द्र राय , एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज देवेन्द्र नाथ गोस्वामी , सिविल जज सीनियर डिवीजन संजय राज पांडेय , सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक सुनील कुमार सिंह , सिविल जज जूनियर डिवीजन मिमोह यादव , न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तायल , प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अशोक कुमार कसौधन , अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन नरेन्द्र कुमार यादव , सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक प्रथम अभिनव त्रिपाठी , सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक द्वितीय निधि मिश्र , एडीएम न्यायिक , एसडीएम व सीओ खलीलाबाद के अलावा अजीत कुमार शुक्ल पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन , धीरेन्द्र द्विवेदी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन गोरखपुर , सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्र , महीप बहादुर पाल , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह , जनपद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री राम अवतार यादव , पूर्व महामंत्री चतुर जी शुक्ल , दुर्गेश नरायन मिश्र , सुनील कुमार पांडेय , शत्रुघ्न यादव , वरिष्ठ अधिवक्ता गोरख प्रसाद श्रीवास्तव , दिनेश चन्द्र राय , सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव , राकेश कुमार श्रीवास्तव , राम केवल यादव , देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव , ओम प्रकाश त्रिपाठी , प्रभाकर मिश्र , सम्पूर्णानन्द पाठक , ओंकार नाथ चौरसिया , आनन्दवीर मिश्र , सिद्धार्थ पांडेय , प्रमोद कुमार यादव , राकेश पाण्डेय , योगेन्द्र यादव , राकेश पाठक , स्वामीनाथ त्रिपाठी , बालेन्दु यादव समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

इन पदाधिकारियों ने लिया शपथ

संत कबीर नगर । सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया । इनमें अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक , महामंत्री निरंजन सिंह , उपाध्यक्ष दो पद प्रदीप कुमार पाण्डेय व जीशान अली कनिष्ठ उपाध्यक्ष मिर्जा मोहम्मद अब्बास , कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र , संयुक्त मंत्री प्रशासन रवि कुमार मिश्र , संयुक्त मंत्री प्रसार नीतिश सिंह , संयुक्त मंत्री पुस्तकालय नितीश कुमार मिश्र के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी राम पलट यादव , मोहम्मद इश्तियाक खां , अशोक कुमार आर्य , अमित कुमार उपाध्याय , गंगाराम पासवान , सर्वेश कुमार राय व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद वसी , पशुपति नन्दन चतुर्वेदी , अनुराग पांडेय , नवीन कुमार श्रीवास्तव , अरविन्द कुमार पांडेय व गौरव कुमार पांडेय शामिल रहे ।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!