Sant Kabir Nagar: पुलिस को बड़ी सफलता: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, ₹70,000 की ठगी का खुलासा

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर पुलिस ने साइबर अपराध में दो ठग गिरफ्तार किए, ₹70,000 की ठगी का खुलासा किया

Amit Pandey
Published on: 24 Oct 2025 7:17 PM IST
Sant Kabir Nagar: पुलिस को बड़ी सफलता: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, ₹70,000 की ठगी का खुलासा
X

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, ₹70,000 की ठगी का खुलासा   (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश और साइबर अपराध टीम की तत्परता से यह सफलता मिली।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुजीत कुमार और आदित्य पाण्डेय, दोनों निवासी ग्राम उस्का कला, थाना कोतवाली खलीलाबाद के रूप में हुई है। इन्हें आज एचआरपीजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से ₹30,000 नकद, 02 मोबाइल, 03 एटीएम कार्ड और 01 आधार कार्ड बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त, घटना से संबंधित एक बैंक खाते में जमा ₹40,000 की धनराशि पहले ही सीज करा दी गई थी। इस तरह, ठगी गई कुल ₹70,000 की रकम बरामद कर ली गई है।साइबर क्राइम थाना में सर्वदानन्द उपाध्याय की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित ने बताया था कि आदित्य पाण्डेय, जो उनका यूपीआई पासवर्ड जानता था, उसने अपने साथी सुजीत कुमार के साथ मिलकर उनके खाते से ₹70,000 दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए और पूछने पर जान से मारने की धमकी दी।

दोनों ने मिलकर पैसा ट्रांसफर करने और आपस में बांटने की योजना बनाई

पूछताछ में सुजीत ने बताया कि आदित्य ने उसे बताया कि वह पीड़ित का यूपीआई पासवर्ड जानता है और दोनों ने मिलकर पैसा ट्रांसफर करने और आपस में बांटने की योजना बनाई। लालच में आकर सुजीत ने एक किराएदार के दोस्त का नंबर मांगा और पीड़ित को विश्वास में लेकर उनका मोबाइल इस्तेमाल कर ₹70,000 की राशि चार बार में ट्रांसफर कर दी।इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!