TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: गोरयाघाट के विकास में जिम्मेदारों ने लगाया भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था का तड़का
Sant Kabir Nagar News: ग्राम पंचायत में सीसी रोड में भ्रष्टाचार का ममला सामने आया है।
गोरयाघाट के विकास में जिम्मेदारों ने लगाया भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था का तड़का (Photo- Newstrack)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर। जहां एक तरफ जिला और ब्लॉक मुख्यालयों पर बैठे साहबान कागजों में गांवों की सूरत चमकाने का खाका तैयार करने में जुटे है वहीं ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार गांवों के विकास में भ्रष्टाचार का तड़का लगा रहे हैं। कार्यालयों तक सिमटी साहबों की निगरानी का फायदा उठा कर गांवों में मनमाने तरीके से सरकती बजट खपाने का खेल आम होता जा रहा है।
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गोरयाघाट में सीसी रोड के निर्माण के नाम पर बड़ा खेल
धरातल पर इसकी बानगी नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गोरयाघाट में देखने को मिल रही है। ग्राम पंचायत में लगभग 6 माह पूर्व निर्मित एक सीसी रोड में भ्रष्टाचार का तड़का कुछ यूं पड़ा कि उसमे पड़ी ईंट की गिट्टियां भी दिखने लगी हैं। बंधे से राम वृक्ष राय के घर तक बनी इस सड़क की गिट्टियां सड़क पर उखड़ कर बिखर गई हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा से बनी सीसी रोड की ढलाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। गांव का पंचायत भवन वीरान पड़ा है। बिना गेट के बनी बाउंड्री वॉल वाले इस पंचायत भवन से कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, कुर्सियां, आलमारी और इनवर्टर सब नदारद है। पंचायत सहायक राजू कुमार का कहना है कंप्यूटर किसी अन्य जगह किसी की दुकान पर लगा है वहीं से भुगतान होता है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो साल पूर्व लाखों रुपए से निर्मित अंतियेष्ठी स्थल पर आज तक किसी शव का दाह संस्कार नही हो पाया।
ऐसे में सवाल यह है कि जब यहां दाह संस्कार होना ही नही था तो फिर लाखों रुपए कुआनो की तलहटी में क्यों खपा दिए गए। गांव में जगह जगह सड़कों पर बिखरा गंदा पानी टूटी नालियां गांव के विकास में भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था के फैले संजाल की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहे हैं।
ग्रामीण हुए निराश
साहबों के खुद के कार्यालयों से निकल कर गांवों के विकास की पड़ताल करने की ग्रामीणों की आस भी अब टूट सी गई है। इस स्बंध में पूछे जाने पर सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत भवन का संचालन न होना बेहद गंभीर मामला है। विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!