×

Sant Kabir Nagar: संत कबीर नगर: सेमरियावां में विकास कार्य ठप, ब्लॉक प्रमुख ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार

Amit Pandey
Published on: 15 July 2025 7:33 PM IST
Development work stalled in Semriawan, block chief appeals to deputy CM
X

सेमरियावां में विकास कार्य ठप, ब्लॉक प्रमुख ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार

(Photo- Newstrack)       

Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर। सेमरियावां ब्लॉक का सियासी पारा फिलहाल घटने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व जहां प्रमुख महमूद आलम और खमरिया गांव के प्रधान विकास चौधरी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपकर सेमरियावां के प्रमुख के खिलाफ नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, वहीं आज वर्तमान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मजहरूनिशॉ ने स्वयं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। उन्होंने विकास खंड सेमरियावां में पिछले चार वर्षों से ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर हस्तक्षेप की अपील की है।

ब्लॉक प्रमुख मजहरूनिशॉ ने डिप्टी सीएम को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ "फर्जी सपा-बसपा कार्यकर्ताओं" की "मनगढ़ंत एवं तथ्यहीन शिकायतों" के कारण अधिकारियों को भ्रमित किया जा रहा है, जिससे जनहित के विकास कार्य बुरी तरह बाधित हो रहे हैं।


उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 47.20 करोड़ का प्रस्ताव अटका:

ब्लॉक प्रमुख मजहरूनिशॉ ने अपने पत्र में बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर 21 नवंबर 2024 को क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की एक महत्वपूर्ण बैठक सकुशल और विधिवत संपन्न हुई थी। यह बैठक जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधानगण और क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सभी उपस्थित थे। उस दिन के अखबारों की प्रतियां भी पत्र के साथ संलग्न की गई हैं। इस बैठक में 47 करोड़ 20 लाख रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव भी पास हुआ था। हालांकि, इस प्रस्ताव के पारित होने के बावजूद, विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं, जिससे क्षेत्र की जनता में भारी असंतोष व्याप्त है।


"सामान्य जाति के शिकायतकर्ता द्वारा पिछड़ा समाज की महिला ब्लॉक प्रमुख को निशाना":

श्रीमती मजहरूनिशॉ ने शिकायतकर्ता महमूद अहमद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महमूद अहमद सपा-बसपा का सक्रिय कार्यकर्ता है और उसके पिता मशहूर आलम चौधरी बसपा के टिकट पर 2007, 2012 और 2017 में तीन बार विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं। ब्लॉक प्रमुख ने जोर देकर कहा कि वह एक महिला ब्लॉक प्रमुख हैं और पिछड़ी समाज से आती हैं, जबकि शिकायतकर्ता महमूद अहमद सामान्य जाति का और "मनबढ़ प्रवृत्ति का व्यक्ति" है। उन्होंने आरोप लगाया कि महमूद अहमद के परिवार का 27 वर्षों तक ब्लॉक सेमरियावां पर कब्जा था और अब वह "फर्जी एवं मनगढ़ंत आरोप लगाकर विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने की नीयत से अधिकारियों को भ्रमित व गुमराह करता रहता है।"


मजहरूनिशॉ ने उपमुख्यमंत्री से इन बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विकास कार्यों को तत्काल शुरू कराने के लिए सक्षम प्राधिकारी को दिशा-निर्देश या निर्देश पारित करने की कृपा करने का अनुरोध किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर दोनों पत्रों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से क्या कार्रवाई होती है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!