शामलीं में हुआ तेज धमका, खिड़कियों के शीशे टूटे, नागरिकों में दहशत

Shamli News: शामली के थानाभवन में नाले में जोरदार धमाका, आसपास घरों की खिड़कियां टूटी और स्थानीय लोगों में दहशत। पुलिस और फायर ब्रिगेड जांच में जुटी।

Pankaj Prajapati
Published on: 21 Oct 2025 11:42 PM IST (Updated on: 21 Oct 2025 11:46 PM IST)
शामलीं में हुआ तेज धमका, खिड़कियों के शीशे टूटे, नागरिकों में दहशत
X

Shamli News: शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा थानाभवन में एक नाले में अचानक तेज धमाका हुआ है। जिसमें आसपास मकान की खिड़कियां टूट गई और घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जहा धमाका इतनी तेज था कि नाले का कीचड़ करीब 15 फीट ऊपर तक उठाकर लोगों के घर में जग घुसा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि दीपावली के दौरान विस्फोटक सामान रखने पर शासन की पूर्णत पाबंदी थी। लेकिन धमाका कैसे हुआ यह जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगा।


दरअसल आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाने भवन के बंदागढ़ मोहल्ले का है। जहा नाले में सदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ, घटना के बाद जहां आसपास मकान की खिड़कियां टूट गई ,वहीं धमाके के होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच पड़ताल में जुट गई।वहीं धमाके के बाद ऊपर बिजली के तार आपस में टकराये और जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई , ओर घंटे तक लोगों में दहशत का माहौल रहा।पुलिस ओर उच्च अधिकारियों ने आने के बाद स्थानीय लोगों को समझाया। वहींमामले में स्थानीय व्यक्ति अंकुर का कहना है की धमक इतनी तेज था कि 15 से 20 फीट तक का कीचड़ ऊपर तक का उझला।और लोगों के घर में जा घुसा।वही घटना के बाद धमाके की आवाज से जहां लोगों की खिड़कियां टूट गई है। स्थानीय लोगों का धमाके के होने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

वहीं इस मामले में थाना भवन सीओ जितेंद्र कुमार का कहना है कि थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन में पटाखे जैसा एक धमाका हुआ है। जहां पर कूड़े का ढेर इकट्ठा हो रहा था। धामके में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है वही मामले की जांच की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!