Shamli News: शामली जिले में चोरों की पुलिस को खुली चुनौती: दस दिन में फाड़ी 12 ट्यूबवेल

Shamli News: शामली में 10 दिन में 12 ट्यूबवेल फाड़े, किसान कर रहे रात भर रखवाली

Pankaj Prajapati
Published on: 9 Sept 2025 11:49 AM IST
Shamli News: शामली जिले में चोरों की पुलिस को खुली चुनौती: दस दिन में फाड़ी 12 ट्यूबवेल
X

Shamli Tubewell Theft

Shamli News: जनपद शामली में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने अब पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। ताज़ा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव कसेरवा कला का है, जहां बीती रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक किसानों की ट्यूबवेल फाड़ डाली।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 10 दिनों में अब तक 12 से अधिक ट्यूबवेलों को निशाना बनाया जा चुका है।

किसान रात भर खेतों की कर रहे रखवाली

ग्रामीणों का कहना है कि चोर लगातार गांव और खेतों में सेंधमारी कर रहे हैं। कभी बिजली की तारें गायब हो जाती हैं, तो कभी मोटर और ट्यूबवेल के महंगे पार्ट्स चोरी हो जाते हैं। किसानों को मजबूरन रात-रात भर खेतों में जागकर पहरा देना पड़ रहा है।चोरी की वजह से किसानों की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। एक तरफ खेत सूखने का डर, दूसरी तरफ बार-बार आर्थिक नुकसान – दोनों ने किसानों की कमर तोड़ दी है।

चोरों की चालाकी से परेशान किसान

पीड़ित किसानों ने बताया कि चोर इतनी चालाकी से वारदात को अंजाम देते हैं कि किसी को भनक तक नहीं लगती। रात के अंधेरे में खेतों में पहुंचकर वे ट्यूबवेल तोड़कर महंगे पुर्जे निकाल ले जाते हैं। सुबह जब किसान खेतों में पहुंचते हैं, तो उन्हें टूटी हुई मशीनें और बर्बादी का मंजर देखने को मिलता है।इससे न केवल उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, बल्कि फसल को समय पर पानी न मिलने के कारण उपज भी प्रभावित होती है।

गांव में दहशत और गुस्से का माहौल

ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने पूरे क्षेत्र में खौफ फैला रखा है। चाहे आदर्श मंडी थाना क्षेत्र हो या जनपद का कोई और इलाका – चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी घरों में सेंधमारी होती है, तो कभी खेतों में ट्यूबवेल को निशाना बनाया जाता है। इससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई और ग्रामीणों की नाराजगी

पुलिस ने पीड़ित किसानों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीमों का गठन किया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है।हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि केवल गश्त बढ़ाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। जब तक सख्त कार्रवाई कर चोरों पर लगाम नहीं लगाई जाती, तब तक किसान चैन की नींद नहीं सो सकते।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!