Shravasti News: अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी, सातवें दिन तक सील किए गए 53 मदरसे

Shravasti News: जिले में अवैध मदरसों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को सातवें दिन जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। इसके तहत तीनों तहसीलों में कार्यवाही की गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 May 2025 10:12 PM IST
Action on illegal madrasas and encroachment continues, 53 madrasas sealed for seventh day
X

 अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी, सातवें दिन तक सील किए गए 53 मदरसे (Photo- Social Media)

Shravasti News: नेपाल बॉर्डर से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देशों के तहत सीमावर्ती जिलों में प्रशासनिक स्तर पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है और अबैध चल रहे मदरसों और अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में श्रावस्ती जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को भिनगा व जमुनहा तथा इकौना तहसील क्षेत्र में मिलाकर एक दर्जन अवैध मदरसों पर प्रशासन की गाज गिरी।इस तरह से अभियान के दौरान अब तक जिले में कुल 53 मदरसों को बंद कराया जा चुका है।


जिले में अवैध मदरसों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को सातवें दिन जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। इसके तहत तीनों तहसीलों में कार्यवाही की गई। और भिनगा जमुनहा तथा इकौना तहसील में मिलाकर शुक्रवार को एक दर्जन अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध कार्यवाही हुई है। अभियान के अन्तर्गत आज जनपद में कुल 12 मदरसों को मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बन्द कराया गया। साथ ही जिस पर धारा-67 के तहत स्थाई/अस्थाई अवैध अतिक्रमण पर प्रचलित बेदखली की कार्यवाही की गई है।

53 मदरसे बंद कराए गए

इस प्रकार अब तक जनपद में की गई कार्यवाही में कुल 53 मदरसे बंद कराए गए है तथा 151 प्रकरणों पर धारा-67 के तहत प्रचलित बेदखली की कार्यवाही की गई। इसके पूर्व बीती रात वृहस्पतिवार को भिनगा तहसील क्षेत्र स्थित मदरसा जामिया रिजाविया मैनुल उलूम में कार्यवाही की गई। इसके साथ ही जमुनहा तहसील अन्तर्गत मदरसा दारूल उलूम गौसिया फैजाने रजा बस्तीपुरवा, मदरसा गौसिया जियाउल कुरान हसनपुर बेगमपुर, मदरसा गौसिया मिसबाहुल उलूम बनकटवा महोली एवं मदरसा गुलशन मदीन आलागांव को मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण कार्यवाही की गई।इसके अलावा राजस्व वाद की धारा-67 के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाली 08 सरकारी भूमि पर बने अवैध पक्के मकान, स्थाई/अस्थाई अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई थी।

इसके साथ ही पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से भिनगा तहसील क्षेत्र के हरिहरपुररानी स्थित मदरसा अहले सुन्नत गुलशने रजा व मदरसा अरबिया अहले सुन्नत समसुल उलूम में कार्रवाई की गई। इसके साथ ही शाहपुर पूरे शिवदीन के मजरा बढ़ई पुरवा स्थित मदरसा गाजिया गुलशन रजा फाउंडेशन व मदरसा यतीमखाना गुलशने रजा भरथा कला को मान्यता से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बंद कराया गया।


वहीं जमुनहा तहसील क्षेत्र में मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम मंतुरी फतेहपुर बनगई, मदरसा रिजविया अनवारूल कुरान कथरा बाजार दाखिला कथरी माफी, मदरसा नूरिया कमरुल उलूम भगवानपुर भैसाही, मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया गौसुलवरा मैकू पुरवा भगवानपुर भैसाही, मदरसा इस्लामिया अरबिया बाबुल फुरकान भगवानपुर भैसाही व मदरसा नूरिया इस्लामिया तालिमुल कुरआन कुंडा को मान्यता के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बंद कराया गया। इसी क्रम में इकौना तहसील क्षेत्र के मदरसा अरबिया फैजाने मुस्तफा नरपतपुर, मदरसा पूरे मंसाराम व मदरसा महबुबे सुभाहानि ग्राम पूरे मंसाराम इकौना को कागजात न दिखा पाने पर बंद कराया गया था। शुक्रवार को टीम के साथ संबंधित तहसील क्षेत्र के एसडीएम, बीईओ व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!