Shravasti News: अपर पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की ली सलामी, रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन

Shravasti News: बैरकों में मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया गया। भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की गहन जांच की गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 Aug 2025 4:58 PM IST
Additional Superintendent of Police led weekly parade salute in Reserve Police Line, observed training of recruit reservists
X

अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की ली सलामी, रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन (Photo- Newstrack)

Shravasti News: अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम* ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई।इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने हेतु प्रेरित करते हुए सामूहिक दौड़ लगवाई गई। साथ ही, अनुशासन, एकरूपता, और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, स्टोर, और प्रशिक्षण केंद्र का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।

परिवहन शाखा पहुंचकर *पीआरवी वाहनों में उपलब्ध फर्स्ट एड किट व अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया गया। आरटीसी (रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण, और पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

बैरकों में मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया गया। भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की गहन जांच की गई, जिसमें उच्च गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने तथा परिसर में स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच की गई और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, और नागरिकों की सुरक्षा व सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, कर्मियों को समयबद्धता और कार्यकुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी गई।इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व प्रशिक्षु उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर पुलिस बल की गरिमा और अनुशासन को प्रदर्शित किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!