TRENDING TAGS :
Shravasti News: तीसरी बीवी की हत्या में पति नानबाबू और दूसरी बीवी को जेल, उधर पीटकर हत्या मामले में लतीफ और नसीम गिरफ्तार
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर में दहेज हत्या के मामले में नानबाबू और उसकी दूसरी पत्नी जमीरूल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। मृतका राकिया का शव घर में फंदे से लटका मिला था। वहीं इकौना में दीवार विवाद में हुई हत्या के मामले में लतीफ और नसीम को भी गिरफ्तार किया गया।
Shravasti News: नेपाल सीमा से लगे जिला श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां आरोपी पति नानबाबू उर्फ कलीम खां और उसकी दूसरी पत्नी जमीरूल को थाना मल्हीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल मामला थाना मल्हीपुरर क्षेत्र के परसा गांव की है जहां बीते बुधवार को राकिया का शव उसके ससुराल में घर में फंदे से लटका मिला था। मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा की पीड़िता के पिता रफीक खां ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ग्रामीणों के अनुसार, नानबाबू की यह तीसरी शादी थी। आरोपी पहली पत्नी को तलाक दे चुका था। वहीं दूसरी पत्नी जमीरूल से उसके दो बच्चे हैं। राकिया उसकी तीसरी पत्नी थी, जिससे एक 3 वर्षीय बेटी है। राकिया का मायका और ससुराल एक ही गांव में लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस संबंध में मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को लक्ष्मणपुर कोठी के पास स्थित जंगल से गिरफ्तार किया। जिनमें से एक आरोपी मृतिका का पति है जबकि दूसरी अभियुक्ता मृतिका के पति की दूसरी बीवी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 80(2) व 85 बीएनएस और डीपी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसी क्रम में जिले के एक अन्य थाना इकौना क्षेत्र में दीवार की बुनियाद और पानी से तराई को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि घटना गत 12 जून 2025 की है जहां इकौना थाना क्षेत्र के मुर्गीफार्म कंजडवा निवासी झब्बार और नसीम पक्ष के बीच दीवार उठाने और पानी से तराई को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद ने इस तरह तूल पकड़ा था कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से मारपीट हुई थी। दौरान दोनों पक्षों के लोग भी घायल हुए।इस दौरान घायल झब्बार की बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि मृतक के भाई फारूक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में थाना इकौना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई की और पुलिस ने प्यारे पुरवा तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपी अब्दुल लतीफ और मोहम्मद नसीम, दोनों मंसूर अली के पुत्र हैं। मामले में शकील और हरीश नाम के दो अन्य आरोपी भी हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(3), 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge