TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती डीएम ने किया ऐतिहासिक मुंडा शिवाला का निरीक्षण, जल्द होगा जीर्णोद्धार – धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Shravasti News: श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने भिनगा स्थित ऐतिहासिक मुंडा शिवाला का निरीक्षण कर जल्द जीर्णोद्धार व संपर्क मार्ग निर्माण के निर्देश दिए। मंदिर को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
श्रावस्ती डीएम ने किया ऐतिहासिक मुंडा शिवाला का निरीक्षण, जल्द होगा जीर्णोद्धार – धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा (Photo- Newstrack)
Shravasti News: जिला अधिकारी (डीएम) अजय कुमार द्विवेदी ने नगर पालिका क्षेत्र भिनगा में स्थित ऐतिहासिक मुंडा शिवाला मंदिर और उससे जुड़े संपर्क मार्ग का औचक निरीक्षण किया। यह मंदिर वर्षों पुराना है और धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंदिर की स्थिति का जायजा लिया और जीर्णोद्धार की प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए।
मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होगा प्राथमिकता
डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी डॉ. अनीता शुक्ला को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर की समुचित सफाई, दीवारों की मरम्मत, रंग-रोगन और संपर्क मार्ग (भिनगा-सिरसिया मार्ग से शिवाला तक) के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मंदिर का पुनरुद्धार हो जाने से न सिर्फ स्थानीय श्रद्धालुओं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह स्थान एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डॉ. अनीता शुक्ला सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!