TRENDING TAGS :
Shravasti News: तराई में बारिश से मौसम सुहाना, किसानों को मिली संजीवनी, जलभराव से फिसलन
Shravasti News: सोमवार को तड़के से लेकर सुबह 9 बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। करीब एक मिलीलीटर बारिश हुई।
तराई में बारिश से मौसम सुहाना, किसानों को मिली संजीवनी (photo: social media )
Shravasti News: तराई में सोमवार को हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अब तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। सोमवार को तड़के से लेकर सुबह 9 बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। करीब एक मिलीलीटर बारिश हुई। श्रावस्ती में जमुनहा, सिरसिया, हरिहरपुर रानी, गिलौला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस भीषण गर्मी से लोग खांसी, जुकाम और बुखार से परेशान थे। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित थे। रविवार को शाम को आंशिक बारिश हुई। इसके बाद सोमवार तड़के से रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से भी राहत दिलाई है। गिलौला स्थानीय निवासी मनोज तिवारी के अनुसार, बीती रात से मौसम में सुधार आया है। बारिश ने लोगों को गर्मी से मिल रही और परेशानी से छुटकारा दिला दिया है ।
आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट और मूसलाधार बारिश
बता दें कि जिले में रात 3 बजे से आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ रिमझिम और फिर मूसलाधार बारिश हुई है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही किसानों की फसलों को भी लाभ हुआ है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश की भविष्य वाणी की है। विभाग के अनुसार, 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही आगे और तेज बारिश की भी संभावना है। प्रशासन ने श्रावस्ती,गोंडा, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बहराइच और बलरामपुर समेत आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बता दें कि बीते 10 दिन से तराई में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप जारी था तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका था। वही अब हो रही बारिश से लोगों को काफी फायदा हो रहा है तराई में तापमान में काफी गिरावट आई है 4 घंटे से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के चलते निचले इलाकों में जल भराव भी हो गया है। वहीं श्रावस्ती जिले के नासिरगंज क्षेत्र में नानपारा से भिनगा 4 लेन को जोड़ने वाले हाइवे पर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति गंभीर हो जाती है। सड़क के किनारे नाली न होने के कारण पानी जमा हो जाता है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी तरह से श्रावस्ती के नासिरगंज बरदही बाज़ार मार्ग पर सड़क की स्थिति खराब हो गई है। इस मार्ग पर कच्ची ईंट बनाने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी ढोई जा रही है। ट्रैक्टर से गिरी मिट्टी बारिश के कारण कीचड़ में बदल गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार सुबह 4 बाइक सवार इस फिसलन की वजह से गिर चुके हैं। चांद बाबू, असगर अली, गोरी, राम औतार, रवि किशन, समीउल्लाह, सिराजुल हक, सुमित, गुड्डू, हालिम और पवन समेत कई स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि ट्रैक्टर ट्रालियां तेज गति से चलती हैं। इससे सड़क पर मिट्टी गिरती है। बारिश से पहले तो ये मिट्टी गर्द में तब्दील हो जाती जो वाहनों के गुजरने से उड़ने के कारण लोगों सांस लेने में दिक्कत होती है और बारिश के कारण यह मिट्टी फिसलन बन जाती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge