TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में मौसम ने ली करवट,तेज हवाओं के साथ बारिश,कई क्षेत्रों में गिरे ओले,आम की फसल को नुकसान
Shravasti News: मौसम में अचानक करवट बदला और इकौना क्षेत्र में तेज धूल भरी आंधी आई तो तहसील जमुनहा क्षेत्र के इमलिया और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई।
Shravasti News (Social Media)
Shravasti News: तराई में शाम 4 बजे के बाद मौसम में अचानक करवट बदला और इकौना क्षेत्र में तेज धूल भरी आंधी आई तो तहसील जमुनहा क्षेत्र के इमलिया और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जबकि कुछ स्थानों पर 10 से 15 मिनट तक ओलावृष्टि भी देखी गई। सुबह से शाम लगभग चार बजे तक जहां कड़ाके की धूप में लोगों को घर से निकलना दुभर हो रहा था वहीं लगभग चार बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और चली तेज धूलभरी हवाएं, और फिर शुरू हुई बारिश से आमजन को गर्मी से राहत पहुंचाई।
इस बारिश से जिले के किसानों को मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है। धान की नर्सरी लगाने वाले किसानों को इससे जहां लाभ होगा और जिन किसानों ने पहले से नर्सरी लगा रखी है, उनके खेतों में सिंचाई हो गई है।वहीं नई नर्सरी लगाने की योजना बना रहे किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित हुई है। जबकि आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं से आम के फल टूटकर गिर गए हैं। वहीं ओलावृष्टि होने वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फल फट गए हैं। ये फल अब केवल अचार बनाने के काम आएंगे, जिससे बाग ठेकेदारों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।
इकौना, सिरसिया और भिनगा क्षेत्र में अभी भी बादल छाए हुए हैं। इन क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना अभी बनी हुई है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जिले में मौसम अस्थिर रहा है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बादली तो कहीं तेज धूप रही। आज सुबह से दोपहर साढ़े तीन बजे तक भी ऐसा ही मौसम रहा। बारिश के दौरान करीब 10 मिनट तक हल्की धूप के साथ वर्षा भी हुई जबकि कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं । वहीं कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलते बिजली के तार टूट चुके हैं। ऐसी स्थिति में उन क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था बेपटरी पर आ चुकी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge