TRENDING TAGS :
Shravasti news:भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से की आंदोलन करने कीअपील
Shravasti News: श्रावस्ती के भिनगा में राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में खाद की कालाबाजारी और बिजली निजीकरण पर सरकार को घेरा, आंदोलन की चेतावनी दी।
shravasti News
Shravasti: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत रविवार को भिनगा में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों को खाद के मुद्दे पर एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी जोरों पर हो रही है। किसानों को ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। सरकार के नुमाइंदे जानबुझकर अंजान बने हुए है,कहाकि प्रशासन सिर्फ जब तब खानापूर्ति के लिए कार्यवाही करता है, किसानों को इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज उठाने की जरूरत है।
तानाशाहों को दे रहे जन्म
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली को प्राइवेट करने से किसानों को महंगी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में बड़े वैचारिक आंदोलन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी का दाम नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर यूनियन हर जिले में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार की विदेश नीति ठीक है। कहा कि बाघा बॉर्डर खुलने से किसानों को सीधा फायदा होगा। इससे ट्रांसपोर्ट सीधा अफगानिस्तान और कजाकिस्तान जा सकता है। वहीं, बिहार चुनाव के बारे में कहा कि अगर चुनाव बेईमानी से हुआ तो भाजपा जीतेंगी और अगर ईमानदारी से हुआ तो कोई और जीतेगा। टिकैत हाल में हुए बसपा रैली में मायावती द्वारा बीजेपी की तारीफ पर तीखी प्रतिक्रिया दी।कहा कि सरकार ने विपक्ष को डरा रहा है और इस तरह विपक्ष तानाशाहों को जन्म दे रही है।
कार्यकर्ता और किसान रहे मौजूद
इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और किसानों का हौसला अफजाई किया। वहीं किसान यूनियन की महापंचायत में भिनगा से सपा विधायक इंद्राणी वर्मा भी पहुंची और राकेश टिकैत को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। साथ ही उनका पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।इस दौरान इंद्राणी ने कहा कि सपा और वह किसानों की हर समास्या में कंधा से कंधा मिलाकर चलती रही है और आगे भी चलेगी।इस दौरान किसान यूनियन के मध्य उत्तर प्रदेश महा सचिव विनोद शुक्ला,देवी पाटन मंडल के सचिव सोम नाथ शर्मा समेत तमाम यूनियन के कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!