TRENDING TAGS :
श्रावस्ती में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया
Shravasti News : श्रावस्ती में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी और एकता मार्च निकाला गया, अधिकारियों व विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
Shravasti National Unity Day ( Image From Social Media )
Shravasti News : जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद भिनगा के अंतर्गत पटेल चौक, दहाना से किया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक सहकारी विपणन संघ के सभापति नवलेश प्रताप सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं सीडीओ शाहिद अहमद ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम के अंतर्गत “यूनिटी मार्च” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पटेल चौक दहाना से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस विभाग, होमगार्ड, पीआरडी जवानों एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट तथागत हाल में आयोजित हुआ, जहाँ डीएम अश्विनी कुमार पाण्डेय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार शाहिद रज़ा ने देशभक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति नवलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, समरसता और विकास को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे। उन्हें लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल की अद्भुत दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प ने भारत को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया। उनके ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को हमें और सशक्त बनाना है।विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। उनके विचार आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं।
डीएम अश्विनी कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख हस्तियों में से एक थे। राष्ट्र की एकता में उनका योगदान अविस्मरणीय है। वर्ष 2014 से प्रत्येक 31 अक्टूबर को उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार, एसडीएम आशीष भारद्वाज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।जिले के सभी राजकीय कार्यालयों एवं सरकारी/गैर-सरकारी विद्यालयों में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई तथा लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







