TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में ममता हुई शर्मसार: मां ने नवजात को शौचालय में फेंका, हालत गंभीर
Shravasti News: रविवार को एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में फेंक दिया और फरार हो गई।
मां ने नवजात को शौचालय में फेंका, हालत गंभीर (photo: social media )
Shravasti News: "मां" शब्द जहां ममता, त्याग और प्रेम का पर्याय होता है, वहीं श्रावस्ती से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस शब्द को कलंकित कर दिया। संयुक्त जिला चिकित्सालय, भिनगा में रविवार को एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में फेंक दिया और फरार हो गई।
घटना की जानकारी तब हुई जब एक महिला सफाईकर्मी शौचालय में गई, जहां उसे सीट के पास एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। बच्ची को देखकर वह घबरा गई और तत्काल अन्य स्टाफ को सूचना दी। शोर सुनकर पहुंचे डॉ. धर्मेंद्र ने बच्ची को उठाया और उसे जीवित पाया। तत्पश्चात उसे एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. एमएम स्वामी ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है। वह कुपोषण का शिकार प्रतीत हो रही है और उसका वजन सामान्य से काफी कम है। बच्ची को पूर्ण चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
पुलिस को भी मौके पर बुलाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर पूछताछ की, लेकिन नवजात की मां या परिजनों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी महिला की पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले माह भी जिले में नवजात बच्चों के शवों के मिलने की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे समाज में गहरी चिंता व्याप्त है। यह घटना फिर एक बार सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर सवाल खड़े करती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!