TRENDING TAGS :
Shravasti News: एसओजी और हरदत्त नगर गिरंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Shravasti News: एसओजी टीम और थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15,000 रुपये के इनामी फरार अपराधी मेराज उर्फ डेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।
Shravasti News
Shravasti News: श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश – श्रावस्ती पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में, जनपद की एसओजी टीम और थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15,000 रुपये के इनामी फरार अपराधी मेराज उर्फ डेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मेराज उर्फ डेहरा (उम्र 38 वर्ष), पुत्र गुलाब खाँ, निवासी मदारागढ़ी, थाना मटेरा, जनपद बहराइच, नेपाल भागने की फिराक में था। हरदत्त नगर गिरंट पुलिस को मुखबिर से इस संबंध में सूचना मिली। सूचना के आधार पर थाना हरदत्त नगर गिरंट प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ तुरंत कार्रवाई की।
शुक्रवार को थाना मटेरा बॉर्डर के पास इमलिया चौराहा से आगे मछली पालन तालाब के पास बनी पुलिया से मेराज उर्फ डेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी पर आईपीसी की धारा 191(3), 190, 109, 118, 121(2), 132, 333, 352, 351(3), 324 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के साथ-साथ 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और 7 सीएलए एक्ट (आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम) के तहत विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज था। एसपी ने विगत दिनों इसकी गिरफ्तारी के लिए 15,000 रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया था।पुलिस के अनुसार, इस फरार इनामी आरोपी पर जनपद बहराइच के थाना मटेरा में आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और थाना नवाबगंज में आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में भी मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बादआरोपी को जेल भेज दिया गया है।
इस सफल कार्रवाई में एसओजी टीम से उप निरीक्षक नितिन यादव, हेड कांस्टेबल अवनीश विक्रम सिंह, आरक्षी ऋषभ गौड़, आरक्षी प्रवीण यादव, आरक्षी वीरेंद्र यादव, आरक्षी अभिषेक सिंह (सर्विलांस सेल), और थाना हरदत्त नगर गिरंट से प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय, उपनिरीक्षक संतोष यादव, कांस्टेबल अभयकांत सिंह और कांस्टेबल रामजनम मौर्य शामिल रहे।
एक अन्य कार्रवाई में चाकू के साथ एक गिरफ्तार:
इसी दौरान, थाना सोनवा पुलिस ने थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खम्भारा नहर पुलिया के पास नहर पट्टी से प्रदीप कुमार पुत्र राधेश्याम, निवासी ग्राम अकारा, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आईपीसी की धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge