TRENDING TAGS :
श्रावस्ती भुतहा गांव में रेडक्रॉस और सीड्स संस्था ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री की वितरित
Shravasti News: राशन किट, हाइजीन किट और दवाइयाँ बांटी गईं, आपदा प्रभावित ग्रामीणों के लिए राहत शिविर
Shravasti News
Shravasti News: राप्ती नदी के कछार में स्थित श्रावस्ती जनपद में विगत दिनों काफी गांवों में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से इकौना तहसील का भुतहा गांव प्रभावित हुआ था जहां 07 मकान कट गये थे। जिन्हें प्रशासन ने मुआवजा दिया गया था और शासन की ओर से बाढ़ राहत किट दी गयी थी। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने भुतहा गांव की स्थिति को देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी को भी ग्रामीणों की मदद के निर्देश दिए थे। जिसके बाद रेडक्रॉस सोसायटी के अजय कुमार मिश्र के माध्यम से सीड्स संस्था द्वारा वित्तपोषित 51 राशन किट, हायजीन किट एवं दवाइयों का वितरण सोमवार को भुतहा गांव में कराया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम ओम प्रकाश एवं रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने भुतहा गांव में जाकर ग्रामीणों को राशन किट, हायजीन किट एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण कराया।डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि राप्ती नदी में वर्तमान में भी पानी लगातार घट बढ़ रहा है पिछली बार पानी बढ़ने से भुतहा गांव प्रभावित हुआ था सभी प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल शासन के अनुमन्य अहेतुक सहायता एवं राशन सामग्री वितरित करायी गयी थी तथा अतिरिक्त सहायता के रूप में रेडक्रॉस को निर्देशित किया गया था ताकि प्रभावित ग्रामीणों का जनजीवन सामान्य होने में और मदद हो सके। जिस क्रम में यह कार्यक्रम किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक रेडक्रॉस बलरामपुर के कोषाध्यक्ष एवं तराई अवेयरनेस संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद श्रावस्ती में हुई आपदा से प्रभावित हुए ग्रामीणों के लिए सीड्स संस्था के वित्तपोषण से राशन और हायजीन किट दी गयी है जो एक परिवार के लिए 15 दिनों तक पर्याप्त है ।साथ ही बढ़ते बुखार और आई कंजक्टिवाइटिस के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया है। भविष्य में इस गांव में तराई अवयेरनेस संस्था की ओर से बाढ़ आपदा से न प्रभावित होने वाली कृषि और बाढ़ आपदा के दौरान बचाव का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।रेडक्रॉस सचिव एवं आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने श्रावस्ती के आपदा प्रभावितों के लिए किये गये कार्य के प्रति सीड्स संस्था एवं तराई अवयेरनेस संस्था का आभार व्यक्त किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!