श्रावस्ती में कजरी तीज मेले की सुरक्षा, पुलिस ने कसी कमर

श्रावस्ती कजरी तीज मेले हेतु सुरक्षा पुख्ता, मेला क्षेत्र 3 सुपर जोन, 7 सेक्टर व 23 बैरियर में बंटा, 25-26 अगस्त को यातायात डायवर्जन लागू।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Aug 2025 10:10 PM IST
श्रावस्ती में कजरी तीज मेले की सुरक्षा, पुलिस ने कसी कमर
X

Shravasti: कजरीतीज (हरितालिका) पर्व पर लगने वाले सिरसिया थाना क्षेत्र के पांडव कालीन ऐतिहासिक मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौकंद व्यवस्था रहेगी ।जिले में कजरी तीज जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन भिनगा में एसपी घनश्याम ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की ।

एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि मेले की सुरक्षा की मद्देनजर मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 07 सेक्टर तथा 23 बैरियर में बांटा गया है। इसके अलावा 14 पार्किंग स्थल, 04 वॉच टावर, 02 एक्सेस कंट्रोल टीम, 03 अस्थायी चौकियां, 13 मोबाइल पार्टियां व 02 क्यूआरटी की तैनाती की गई है। इसके अलावा त्वरित कार्रवाई के लिए डेढ़ सेक्शन फ्लड कंपनी पीएसी व 02 प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा बल में 18 निरीक्षक/थानाध्यक्ष ,119 उप निरीक्षक , 335 मुख्य आरक्षी/आरक्षी , 85 महिला आरक्षी , 04 होमगार्ड तथा 02 फायर टेंडर शामिल किए गए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस बल की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगेंगी।

इसके अलावा दंगा नियंत्रण उपकरणों की विशेष निगरानी रहेगी। उन्होंने बताया है कि पूरे मेले क्षेत्र की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पुलिस की सतत मॉनिटरिंग रहेगी जिसके तहत भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में सादे वस्त्रों में पुलिस बल अलग से निगरानी करेगी जिससे की मनचले लोगों पर सादे वर्दीधारी पुलिस कर्मी दबोच सके। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती जनपद अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है।साथ ही मेला नेपाल सीमा पर सटे स्थान पर लगेगा। जिसमें श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच के अलावा नेपाल देश से भी भारी संख्या में श्रद्धालु कजरी तीज पर पांडव कालीन विभूति नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कवाडिया और श्रद्धालु आते हैं।

ऐसे में देश में आतंकवादी तत्व भी गड़बड़ी करने की व अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में मेले क्षेत्र को आतंकवादी घटना से बचने के लिए विशेष क्विक एक्शन टीमें तैनात रहेंगी ।साथ ही पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के नजर में रहेगी।कांवड़ मेले में हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए बेसबॉल बैट, हॉकी ओर त्रिशूल जैसी धारधार वस्तुओं को बेचने पर बैन लगाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंधन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम मेले के प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अधिकारी के तौर पर

क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान कमान संभालेंगे। एसपी ने बताया कि इसके अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण इंतजाम किए गए हैं।

साथ ही यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु ट्रैफिक सिस्टम को सुदृढ़ बनाया गया है। इसके अलावा मेला क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण जंगली जानवरों से बचाव के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही हर साल की तरह इस वर्ष भी कल सोमवार , मंगलवार 25-26 अगस्त को भारी श्रद्धालुओं/कांवड़ियों के आवागमन के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन नियम लागू किया गया है। यह नियम कल 25.अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 26.अगस्त 2025 को रात्रि 20:00 बजे तक लागू रहेगा। एसपी ने बताया कि यातायात डायवर्जन नियम के अन्तर्गत

बहराइच से भिनगा–सिरसिया होते तुलसीपुर जाने वाले वाहन– लक्ष्मणनगर चौराहा से तिलकपुर मोड़ होते बलरामपुर की ओर डायवर्ट किया गया है। वहीं तुलसीपुर से सिरसिया–भिनगा–बहराइच जाने वाले वाहन को तुलसीपुर से बलरामपुर, इकौना, गिलौला की ओर डायवर्ट किया गया है। जबकि मथुरा बाजार से लक्ष्मणपुर,जोखवा होते सिरसिया जाने वाले वाहन,सिरसिया की ओर जाना प्रतिबंधित किया गया है।तथा तालबघौड़ा से चिल्हरिया मोड़ होते सिरसिया जाने वाले वाहन को राजपुर मोड़ चौकी से आगे जाना प्रतिबंधित किया गया है। वहीं चिल्हरिया मोड़ से भिनगा आने वाले वाहन को राजपुर मोड़ चौकी से अण्टा तिराहा होते भिनगा की ओर डायवर्ट किया गया है।इसी तरह से बहराइच,भिनगा मार्ग से भखला पुल से भिनगा तक एक लेन श्रद्धालुओं हेतु, दूसरी लेन वाहनों के लिए आरक्षित किया गया है। एवं श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु कुल 14 पार्किंग स्थल निर्धारित है, जहाँ से पैदल ही मंदिर जाना होगा।

निरालानगर फायर सर्विस ग्राउण्ड के आगे किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।बलरामपुर की ओर से आने वाले वाहन ग्राम पटखैली मस्जिद पार्किंग तक ही जायेंगे। मंदिर के मुख्य गेट से सभी श्रद्धालुओं को पैदल ही प्रवेश करना होगा।पुलिस, फायर, एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी।इस तरह श्रावस्ती पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं/कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु समुचित प्रबंध किये गये हैं।उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कजरी तीज मेले को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं मेला प्रबंधन समिति ने बताया कि इस बार पांडव कालीन विभूति नाथ शिव मंदिर में पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। बताया गया कि श्रद्धालु कल सोमवार से ही आने शुरू हो जाएंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!