TRENDING TAGS :
Shravasti News: नाली विवाद ने लिया हिंसक रूप, पिता की मौत, बेटा घायल — गांव में भारी पुलिस बल तैनाता
Shravasti News: श्रावस्ती में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, बाप की मौत, बेटा गंभीर घायल
नाली विवाद ने लिया हिंसक रूप (photo: social media )
Shravasti News: जिले के थाना इकौना क्षेत्र में ग्राम पंचायत महरौली में सोमवार की सरकारी तालाब की जमीन पर बनी नाली को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनो पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले। मारपीट में बाप बेटा घायल हो गए। जिसमें बाप की मौत हो गई और उसका बेटा घायल है जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष से दो लोगों को आंशिक चोट आई। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और काफी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम महरौली निवासी लाल बहादुर सिंह (45) के घर के पास सरकारी तालाब है और नाली बनी हुई है। नाली में पानी निकासी को लेकर उनका पड़ोसी तुलसीराम वर्मा के साथ आए दिन विवाद होता रहता था । सोमवार को एक बार फिर से लाल बहादुर ग्राम प्रधान के बेटे जगदंबा की मौजूदगी में अपने बेटे शिवाकांत सिंह से नाली साफ करवा रहे थे। जिसका तुलसीराम ने विरोध किया और देखते देखते कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान देखते ही देखते दोनो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर लाठी-डंडा व ईंट चले।
शिवाकांत गंभीर रूप से घायल
मारपीट में ईंट लगने से लाल बहादुर सिंह की मौत हो गई और उनका बेटा शिवाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं तुलसीराम पक्ष से भी दो लोगों को आंशिक चोट आई है। ग्रामीणों की मारपीट की सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय साथी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। वहीं, कुछ देर बाद एसपी राहुल भाटी व एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम व सीओ इकौना भारत पासवान भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली।
गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं मृतक लाल बहादुर सिंह के रिश्तेदारों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि उन्हें जल्द न्याय दिया जाए,नही वह लोग धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।आरोप लगाया है कि अगर प्रशासन समय पर नाली विवाद सुलझा देता तो आज यह नौबत नही आती।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!