Shravasti News: श्रावस्ती: प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन व अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Shravasti News: एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पढ़ने वाले युवक ने न केवल प्रेमजाल में फंसाया, बल्कि धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 Aug 2025 10:43 PM IST
Shravasti: Accused arrested for converting religion and making obscene video viral by trapping in love trap
X

श्रावस्ती: प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन व अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती, 3 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन और महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में श्रावस्ती जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पढ़ने वाले युवक ने न केवल प्रेमजाल में फंसाया, बल्कि धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर इकौना पुलिस ने आरोपी समीर अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी मोहल्ला कबीर नगर, इकौना को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के अनुसार, युवक ने छात्रा को बहलाकर पहले उसका विश्वास जीता और फिर शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका वीडियो कॉल कर अर्धनग्न फोटो लिए और बाद में अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।

पीड़िता की ओर से 27 अप्रैल को इकौना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। FIR में IPC की धारा 64(1), 351(3) बीएनएस, उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5 (1) और आईटी एक्ट की धारा 67(क) के तहत केस दर्ज किया गया।

आरोपी को इकौना भिनगा बाइपास तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडेय, आरक्षी संदीप यादव, मुकेश कुमार और महिला आरक्षी राधा राणा की टीम शामिल रही।

पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ नहर पटरी पर अश्लील हरकतें कर वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। 30 जुलाई को वीडियो वायरल करने की पुष्टि के बाद कार्रवाई तेज हुई।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!