TRENDING TAGS :
Shravasti News: एनसीवेब सेंटर, मैत्रेयी कॉलेज में नए छात्राओं के लिए सफल ओरिएंटेशन कार्यक्रम
Shravasti: सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को शिक्षा और महाविद्यालय गतिविधियों की जानकारी
एनसीवेब सेंटर, मैत्रेयी कॉलेज में नए छात्राओं के लिए सफल ओरिएंटेशन कार्यक्रम (photo: social media )
Shravasti News: एनसीवेब सेंटर (NCWEB Center), मैत्रेयी महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा बीती रात रविवार को सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैत्रेयी महाविद्यालय का यह एनसीवेब सेंटर प्रतिवर्ष बी.कॉम एवं बी.ए. प्रोग्राम (अर्थशास्त्र, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान संयोजन) में लगभग 500 सीटों पर प्रवेश प्रदान करता है। इस वर्ष महाविद्यालय की उन्नत होती रैंकिंग और लोकप्रियता के परिणामस्वरूप 750 से अधिक छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त किया, जो इस सेंटर की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय अपने नॉन-कोलेजिएट वूमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में ऐसे सेंटर संचालित करता है, जो दिल्ली में निवासरत छात्राओं को अवकाश के दिनों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। मैत्रेयी महाविद्यालय का यह सेंटर, प्राचार्या प्रो. हरित्मा चोपड़ा के सक्षम नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।
गणेश वंदना प्रस्तुत
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा आरुषि ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके पश्चात सेन्टर प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का स्वागत करते हुए प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में छात्राओं को आवश्यक आधिकारिक जानकारियाँ श्री संजय आहूजा (सीनियर असिस्टेंट) द्वारा प्रदान की गईं।
मुख्य अतिथि डॉ. प्राची बाग्ला (पूर्व सेन्टर प्रभारी एवं मार्गदर्शिका, एनसीवेब, मैत्रेयी महाविद्यालय) ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में नवप्रवेशित छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 आधारित दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम, असाइनमेंट, कंटीन्युअस असेसमेंट (CA), परीक्षा प्रणाली, ऑड-ईवन सेमेस्टर, उपस्थिति नियम, महाविद्यालयीन गतिविधियों एवं परिसर अनुशासन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में लगभग 650 से अधिक नवप्रवेशित छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
मंच संचालन का दायित्व छात्रा हंसिका ने कुशलतापूर्वक निभाया
छात्र यूनियन ने पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से पिछले वर्षों की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। मंच संचालन का दायित्व छात्रा हंसिका ने कुशलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर एनसीवेब सेंटर, मैत्रेयी महाविद्यालय के सदस्य अंकित, सुनित, विजय बहादुर एवं अखिलेश सहित छात्र यूनियन की अनामिका सिंह, सानिया शौकीन, अंजलि गुप्ता, सिमरन खातून, मनदीप कौर, कनन, दर्शिका सिंह, यशिका जोशी, हंसिका पोखरियाल, कौस्तुभि, प्रिया गुप्ता तथा सीआर (CRs) के सहयोग से यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!