TRENDING TAGS :
Shravasti News: जिले में 'आपरेशन त्रिनेत्र' के तहत 1370 CCTV कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरसिया ने निरीक्षण कर निर्देश दिए।
Shravasti news (photo: social media )
Shravasti News: जनपद में आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में सुरक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले के प्रमुख स्थलों एवं संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिससे अपराध की रोकथाम एवं निगरानी की जा सके। उक्त के सफल क्रियान्वयन करने के लिए कार्यालय में सीसीटीवी कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने निरीक्षण किया तथा अपेक्षित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
बताया गया है कि जनपद में अबतक कुल 1370 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिन्हें कन्ट्रोलरूम से लिंक किये जाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, चौराहों और संवेदनशील स्थलों की चौबिसों घण्टे निगरानी संभव होगी, जिससे घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी।
रियल-टाइम मॉनिटरिंग
यह कंट्रोल रूम जिले भर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग से कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। जिससे निरंतर निगरानी से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और संवेदनशील स्थानों की सतत निगरानी से कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश शर्मा सहित ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!