TRENDING TAGS :
Shravasti News एसपी राहुल भाटी ने परेड की सलामी ली, रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया
Shravasti News : एसपी राहुल भाटी ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली, प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर अनुशासन व स्वास्थ्य पर दिया जोर।
Shravasti News ( Image From Social Media )
Shravasti News : पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस अवसर पर परेड में शामिल रिक्रूट आरक्षियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने के लिए प्रेरित करते हुए सामूहिक दौड़ कराई गई। साथ ही, अनुशासन, एकरूपता और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने हेतु टोलीवार ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर सहित विभिन्न इकाइयों और प्रशिक्षण केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
एसपी राहुल भाटी ने प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बैरकों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, पौष्टिक भोजन की गुणवत्ता, और परिसर में स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के निर्देश दिए।
आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच की गई और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता एवं नागरिकों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया। कर्मियों को समयबद्धता और कार्यकुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की भी हिदायत दी गई।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन भरत पासवान, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर पुलिस बल की गरिमा एवं अनुशासन का प्रदर्शन किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!